मुंबई। भारतीय शेयर बाजार में आज लगातार चौथे कारोबारी सत्र में बढ़त का सिलसिला जारी रहा। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 79.64 अंक चढ़कर 23,789.79 अंक के दो सप्ताह से अधिक के उच्चस्तर पर पहुंच गया। वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख से कच्चे तेल की कीमतों में तेजी से यहां तेल एवं गैस कंपनियों के शेयरों में बढ़त रही। एशियाई बाजारों में आज कच्चे तेल में कुछ सुधार हुआ। अमेरिका में कच्चा तेल 30 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया है। वैश्विक बेंचमार्क अप्रैल डिलिवरी का ब्रेंट 43 सेंट या 1.30 फीसदी चढ़कर 33.44 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। बीते सप्ताह सेंसेक्स ने अक्टूबर के बाद से सबसे बड़ी साप्ताहिक बढ़त दर्ज की थी।
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स आज लगातार सकारात्मक दायरे में रहने के बाद अंत में 79.64 अंक या 0.34 फीसदी बढ़त के साथ 23,788.79 अंक पर पहुंच गया। इससे पिछले तीन सत्रों में सेंसेक्स 517.18 अंक चढ़ा था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 23.80 अंक या 0.33 फीसदी लाभ के साथ 7,234.55 अंक पर पहुंच गया।
तस्वारों में देखिए बाजार का हाल
share market as on feb 22
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
यह भी पढ़ें- ONGC का आरोप, रिलायंस ने जानबूझकर चोरी से निकाली उसके केजी ब्लॉक से 1.4 अरब डॉलर मूल्य की गैस
सेंसेक्स के 30 शेयरों में 17 लाभ में रहे। हिंदुस्तान यूनिलीवर में 4.02 फीसदी तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1.90 फीसदी की तेजी रही। सनफार्मा, एशियन पेंट्स, ल्यूपिन, ओएनजीसी, डॉ रेड्डीज, बजाज ऑटो, एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल, टाटा स्टील, एमएंडएम, कोल इंडिया, टाटा मोटर्स, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस और एसबीआई के शेयर भी 2.16 फीसदी तक चढ़े। वहीं दूसरी ओर मारुति के शेयर में 1.61 फीसदी की गिरावट आई। एनटीपीसी, आईटीसी, अडानी पोर्ट्स, गेल, विप्रो, भेल, हीरो मोटोकॉर्प, इंफोसिस और टीसीएस के शेयरों में भी गिरावट रही।
Latest Business News