A
Hindi News पैसा बिज़नेस In Pics: सेंसेक्स 60 अंक चढ़ा, चार माह की बड़ी साप्ताहिक बढ़त की हासिल

In Pics: सेंसेक्स 60 अंक चढ़ा, चार माह की बड़ी साप्ताहिक बढ़त की हासिल

बंबई शेयर बाजार में आज अंतिम घंटे में चली लिवाली से सेंसेक्‍स शुरुआती नुकसान से उबरकर 60 अंक की मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 7,200 अंक के पार निकल गया।

In Pics: सेंसेक्स 60 अंक चढ़ा, चार माह की बड़ी साप्ताहिक बढ़त की हासिल- India TV Paisa In Pics: सेंसेक्स 60 अंक चढ़ा, चार माह की बड़ी साप्ताहिक बढ़त की हासिल

मुंबई। बंबई शेयर बाजार में आज अंतिम घंटे में चली लिवाली से सेंसेक्‍स शुरुआती नुकसान से उबरकर 60 अंक की मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। बैंकों और अन्य बड़ी कंपनियों के शेयरों में उछाल से सेंसेक्स ने अक्‍टूबर के बाद साप्ताहिक आधार पर सबसे बड़ी बढ़त दर्ज की। शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजारों में तेजी से भी यहां धारणा को बल मिला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 7,200 अंक के पार निकल गया। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने चार महीने यानी अक्टूबर के बाद सबसे बड़ी साप्ताहिक बढ़त दर्ज की है।

इस सप्ताह के दौरान जहां सेंसेक्‍स 723.03 अंक या 3.14 फीसदी चढ़ा, वहीं निफ्टी में 229.80 अंक या 3.29 फीसदी का लाभ रहा। इससे पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स 457.25 अंक चढ़ा था। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरोंे वाला सेंसेक्स आज 23,640.32 अंक पर नीचे खुलने के बाद कच्चे तेल की कीमतों में कमजोरी से और टूटा। हालांकि, बाद में इसने मजबूती के साथ वापसी की। अंतिम चरण में चली लिवाली तथा सट्टेबाजों की शॉर्ट कवरिंग से सेंसेक्‍स 59.93 अंक या 0.25 फीसदी लाभ के साथ 23,709.15 अंक पर बंद हुआ। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में निफ्टी भी 7,200 अंक के स्तर को पार कर गया। निफ्टी अंत में 19 अंक या 0.26 फीसदी लाभ के साथ 7,210.75 अंक पर बंद हुआ।

तस्वीरों में देखिए बाजार का हाल

share market as on feb 19

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

सेंसेक्‍स के 30 शेयरों में से 18 लाभ में रहे। एसबीआई का शेयर 3.20 फीसदी चढ़कर 164.65 रुपए पर पहुंच गया। बैंक ने कारोबार वृद्धि के लिए बांडों के जरिये 3,000 करोड़ रुपए जुटाए हैं। अन्य कंपनियों में हीरो मोटोकॉर्प, एशियन पेंट्स, बजाज ऑटो, एनटीपीसी, भारती एयरटेल और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर लाभ में रहे। वहीं दूसरी ओर मारुति सुजुकी, भेल, कोल इंडिया, एक्सिस बैंक, डॉ रेड्डीज लैब, एचडीएफसी लि., सनफार्मा, अडानी पोर्ट्स, सिप्ला, एचडीएफसी बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयरों में नुकसान रहा।

Latest Business News