A
Hindi News पैसा बिज़नेस बेहतर मानसून की उम्‍मीद से बाजार में आई तेजी, सेंसेक्‍स 348 अंक उछलकर 25022 पर हुआ बंद

बेहतर मानसून की उम्‍मीद से बाजार में आई तेजी, सेंसेक्‍स 348 अंक उछलकर 25022 पर हुआ बंद

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 348 अंक उछलकर फिर से 25,000 अंक के स्‍तर को पार कर गया। निवेशकों ने कारोबार के आखिरी दो घंटों में बैंक तथा आईटी क्षेत्रों में अपना निवेश बढ़ाया।

बेहतर मानसून की उम्‍मीद से बाजार में आई तेजी, सेंसेक्‍स 348 अंक उछलकर 25022 पर हुआ बंद- India TV Paisa बेहतर मानसून की उम्‍मीद से बाजार में आई तेजी, सेंसेक्‍स 348 अंक उछलकर 25022 पर हुआ बंद

मुंबई। इस वर्ष मानसून बेहतर रहने के अनुमान से उत्साहित बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 348 अंक उछलकर फिर से 25,000 अंक के स्‍तर को पार कर गया। निवेशकों ने कारोबार के आखिरी दो घंटों में बैंक तथा आईटी क्षेत्रों में अपना निवेश बढ़ाया। आगामी चौथी तिमाही में आईटी कंपनियों की आय बेहतर रहने की उम्मीद से भी धारणा मजबूत हुई। आईटी कंपनियों के वित्तीय परिणाम शुक्रवार से आने शुरू होंगे। उस दिन इंफोसिस का नतीजा आएगा।

तीस शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूती के साथ 24,789.40 अंक पर खुला और 25,049.92 से 24,523.20 अंक के दायरे में रहा और अंत में 348.32 अंक (1.41 फीसदी) मजबूत होकर 25,022.16 अंक पर बंद हुआ। पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स में 226.79 अंक की गिरावट आई थी। नेशनल स्‍टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 116.20 अंक (1.54 फीसदी) मजबूत होकर 7,671.40 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 7,678.80 से 7,516.85 अंक के दायरे में रहा। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 26 लाभ में रहे।

लाभ में रहने वाले प्रमुख शेयरों में अडानी पोर्ट्स, भारती एयरटेल, भेल, टाटा मोटर्स, विप्रो, टीसीएस, टाटा स्टील, एसबीआई, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, हीरो मोटो कॉर्प, एलएंडटी, बजाज ऑटो, आईटीसी लि., आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर तथा इंफोसिस शामिल हैं। वहीं दूसरी तरफ ल्यूपिन, सिप्ला, डा. रेड्डीज तथा महिंद्रा एंड महिंद्रा में गिरावट दर्ज की गई। वैश्विक स्तर पर एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख रहा। वहीं शुरुआती कारोबार में यूरोपीय शेयर बाजारों में तेजी रही।

यह भी पढ़ें- अलीबाबा के बाद अब जापानी ई-कॉमर्स कंपनी Rakuten की भारत में प्रवेश करने की तैयारी

Latest Business News