मुंबई: देश के शेयर बाजार में हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 291.47 अंकों की तेजी के साथ 24,479.84 पर और निफ्टी 84.10 अंकों की तेजी के साथ 7,435.10 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 68.91 अंकों की तेजी के साथ 24,257.28 पर खुला और 291.47 अंकों या 1.21 फीसदी तेजी के साथ 24,479.84 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 24,563.34 के ऊपरी और 24,247.23 के निचले स्तर को छुआ।
यह भी पढ़ें- रतन टाटा ने किया कैशकरो डॉट कॉम में निवेश, 2016 का ये है तीसरा इन्वेस्टमेंट
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 30.80 अंकों की तेजी के साथ 7,381.80 पर खुला और 84.10 अंकों या 1.14 फीसदी तेजी के साथ 7,435.10 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,462.75 के ऊपरी और 7,364.15 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। मिडकैप 176.09 अंकों की तेजी के साथ 10,238.44 पर और स्मॉलकैप 180.11 अंकों की तेजी के साथ 10,525.92 पर बंद हुआ।
यह भी पढ़ें- ब्लैकबेरी लॉन्च करेगा पहला एंड्रायड स्मार्टफोन, 28 जनवरी को बाजार में आएगा 18 मेगापिक्सल वाला फोन
बीएसई के सभी सेक्टरों में तेजी रही। औद्योगिक (3.01 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (2.85 फीसदी), दूरसंचार (2.74 फीसदी), बैंकिंग (1.68 फीसदी) और रियल्टी (1.67 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
Latest Business News