A
Hindi News पैसा बिज़नेस In Pics: शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 170 अंक चढ़ा

In Pics: शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 170 अंक चढ़ा

बंबई शेयर बाजार में आज लगातार दूसरे दिन तेजी कायम रही और सेंसेक्स 170 अंक चढ़ गया। निफ्टी भी 7,700 अंक के स्तर को पार कर गया है।

In Pics: शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 170 अंक चढ़ा- India TV Paisa In Pics: शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 170 अंक चढ़ा

मुंबई: बंबई शेयर बाजार में आज लगातार दूसरे दिन तेजी कायम रही और सेंसेक्स 170 अंक चढ़ गया। निवेशकों ने अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में बढ़ोतरी की संभावना को नजरअंदाज किया, जिससे बाजार में तेजी आई। पेट्रोलियम शेयरों में रक्षात्मक खरीदारी से बैंकिंग शेयरों में बिकवाली का प्रभाव कम हो गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज और ओएनजीसी के शेयरों में तेजी से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 7,700 अंक के स्तर को पार कर गया। ब्रोकरों ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले यूरोपीय बाजार शुरुआती कारोबार में मजबूती के रुख के साथ खुले, जिससे यहां भी धारणा मजबूत हुई।

यह भी पढ़ें- जीएसटी मॉडल कानून का फाइनल ड्राफ्ट एक महीने में होगा तैयार, इसके बाद ली जाएगी ट्रेडर्स की राय

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 25,186.68 अंक पर उंचा खुलने के बाद मुनाफावसूली से नकारात्मक दायरे में आया और 25,075.54 अंक के निचले स्तर पर आ गया। बाद में यह 25,342.78 अंक के उच्चस्तर तक गया। अंत में सेंसेक्स 170.09 अंक या 0.68 प्रतिशत के लाभ से 25,320.44 अंक पर बंद हुआ। इससे पिछले सत्र में सेंसेक्स 106 अंक चढ़ा था।

तस्वीरों में देखिए बाजार का हाल

share market as on 15 dec

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

यह भी पढ़ें- एनजीटी ने कार डीलरों की अपील पर केंद्र और दिल्ली सरकार से मांगा जवाब, दिया बुधवार तक का समय

निफ्टी भी 50.85 अंक या 0.66 प्रतिशत की बढ़त के साथ 7,700.90 अंक पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान यह 7,625.10 से 7,705 अंक के दायरे में रहा। सेंसेक्स की कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में 2.14 प्रतिशत का लाभ रहा। ओएनजीसी 2.06 प्रतिशत की बढ़त में रहा। इसके अलावा ल्यूपिन, हिंद यूनिलीवर, टाटा मोटर्स, बजाज आटो, एचडीएफसी, मारति सुजुकी, हीरो मोटोकार्प, एक्सिस बैंक, आईटीसी, भारती एयरटेल, इन्फोसिस और एलएंडटी के शेयर भी बढ़त में रहे।

Latest Business News