मुंबई: देश के शेयर बाजार में बुधवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 189.90 अंकों की तेजी के साथ 23,381.87 पर और निफ्टी 60.20 अंकों की तेजी के साथ 7,108.45 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 45.26 अंकों की तेजी के साथ 23,237.23 पर खुला और 189.90 अंकों या 0.82 फीसदी तेजी के साथ 23,381.87 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 23,434.91 के ऊपरी और 22,920.84 के निचले स्तर को छुआ।
यह भी पढ़ें- Increment Time: इस साल सैलरी में होगा केवल 10.3% इजाफा, ई-कॉमर्स कंपनियां देंगी सबसे ज्यादा इंक्रीमेंट
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 10.60 अंकों की तेजी के साथ 7,058.85 पर खुला और 60.20 अंकों या 0.85 फीसदी तेजी के साथ 7,108.45 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,123.70 के ऊपरी और 6,960.65 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। मिडकैप 45.48 अंकों की तेजी के साथ 9,752.59 पर और स्मॉलकैप 20.96 अंकों की तेजी के साथ 9,803.14 पर बंद हुआ।
यह भी पढ़ें- बढ़ते NPA से घबराई सरकार, बैड लोन से निपटने के लिए अलग बैंक की स्थापना पर कर रही है विचार
बीएसई के 19 में से 16 सेक्टरों में तेजी रही। स्वास्थ्य सेवा (1.57 फीसदी), ऊर्जा (1.41 फीसदी), तेल एवं गैस (1.40 फीसदी), औद्योगिक (1.28 फीसदी) और वाहन (1.03 फीसदी) सेक्टरों में सर्वाधिक तेजी रही। बीएसई के तीन सेक्टरों उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (2.34 फीसदी), बैंकिंग (0.23 फीसदी) और वित्त (0.07 फीसदी) में गिरावट रही।
Latest Business News