मुंबई। शेयर बाजार में दो दिन से जारी गिरावट गुरुवार को थम गयी और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज करीब 85 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ। वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रुख के बीच प्रमुख कंपनियों के शेयरों में लिवाली के जोर पकड़ने से यह तेजी आयी। सेंसेक्स में कल सात सप्ताह में एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गयी थी।
उतार-चढ़ाव भरो कारोबार में रोजमर्रा के उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों, तेल एवं गैस, बिजली ढांचागत सुविधा, आईटी तथा स्वास्थ्य क्षेत्रों में लिवाली देखी गयी जबकि जमीन जायदाद के विकास से जुड़ी कंपनियों, धातु, वाहन एवं बैंकिंग शेयरों में बिकवाली दबाव रहा।
सेंसेक्स मजबूती के साथ 27,805.94 अंक पर खुला लेकिन बाद में कारोबार के दौरान मुनाफावसूली दबाव में टूटकर 27,697.33 अंक तक गिर गया। कारोबार के आखिरी घंटे में ताबड़तोड़ लिवाली से यह एक समय 27,902.39 अंक तक चढ़ गया। लेकिन अंत में 84.72 अंक या 0.31 प्रतिशत बढ़कर 27,859.60 पर बंद हुआ।
भारी मुनाफावसूली के कारण तीस शेयरों वाला सेंसेक्स कल 310 अंक लुढ़ककर 28,000 अंक के नीचे बंद हुआ था। सात सप्ताह में एक दिन में यह सबसे बड़ी गिरावट थी। सेंसेक्स में पिछले दो सत्रों में करीब 408 अंक की गिरावट दर्ज की गई। पचास शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 16.85 अंक या 0.20 प्रतिशत की तेजी के साथ 8,592.15 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 8,540.05 से 8,601.15 अंक के दायरे में रहा।
Latest Business News