A
Hindi News पैसा बिज़नेस Twitter में अब शेयर कर सकते हैं 15MB तक का GIF इमेज, मिलेगी बेहतर क्वालिटी

Twitter में अब शेयर कर सकते हैं 15MB तक का GIF इमेज, मिलेगी बेहतर क्वालिटी

सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर (Twitter) ने एक नया बदलाव कर दिया है।कंपनी ने GIF इमेज का साइज 15MB करने का फैसला लिया है।

Twitter पर अब शेयर कर सकते हैं 15MB तक का GIF इमेज, मिलेगी बेहतर क्वालिटी- India TV Paisa Twitter पर अब शेयर कर सकते हैं 15MB तक का GIF इमेज, मिलेगी बेहतर क्वालिटी

नई दिल्ली। सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर (Twitter) ने एक नया बदलाव किया है। इसके तहत अब ट्विटर पर GIF इमेज को बेहतर क्वालिटी और ज्यादा लंबे समय के लिए शेयर किया जा सकता है। कंपनी ने GIF इमेज का साइज 15MB करने का फैसला लिया है।

आपको बता दें कि यह बदलाव अभी ट्विटर के वेब इंटरफेस पर ही सपोर्ट करेगा। कंपनी के मोबाइल एप और ट्वीटडेक पर अभी भी GIF इमेज पहले की तरह 5MB का ही है। कंपनी की तरफ से फिलहाल यह स्पष्ट नहीं किया गया कि ट्विटर इन प्लेटफॉर्म और दूसरे थर्ड पार्टी सर्विस के लिए भी यह लिमिट बढ़ाएगा या नहीं।

GIF इमेज को दुनियाभर में पोस्ट, ट्वीट और रिप्लाई करने के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। GIF इमेज को एक बेहद छोटी अवधि के वीडियो क्लिप (ज्यादातर कैप्शन के साथ) को शेयर करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इन इमेज को मेनस्ट्रीम में 9Gag जैसी वेबसाइट लेकर आई है।

पिछले महीने ही ट्विटर पर पोस्ट की जाने वाली वीडियो की लिमिट 140 सेकेंड तक बढ़ाई गई थी। ट्विटर पर पहले 30 सेकेंड के ही वीडियो पोस्ट करना संभव था। नई 140 सेकेंड की सीमा वाइन पर भी लागू होगी जिसपर पहले 6 सेकेंड के वीडियो पोस्ट करना ही संभव था।

यह भी पढ़ें- EPFO की सोशल मीडिया एजेंसी नियुक्त करने की योजना, दूर होगी लोगों से संपर्क की कमी की समस्या

यह भी पढ़ें- Instagram के यूजर्स की संख्या हुई 50 करोड़ से भी ज्यादा, 80% से ज्‍यादा यूजर्स अमेरिका के बाहर से

Latest Business News