नई दिल्ली। पंजाब नैशनल बैंक (PNB) में हुए 12700 करोड़ रुपए के फ्रॉड के मामले में गंभीर कपट अन्वेषण कार्यालय (SFIO) ने देश के दो बड़े बैंकों की मैनेजिंग डायरेक्टर को समन भेजा है। यह समन ICICI बैंक की मैनेजिंग डायरेक्टर चंदा कोचर और एक्सिस बैंक की मैनेजिंग डायरेक्टर शिखा शर्मा को भेजा गया है। SFIO ने समन भेजे जाने की पुष्टी की है। SFIO के मुंबई कार्यालय से यह समन भेजा गया है और आज ही पेश होने के लिए कहा गया है, अधिकारी चाहें तो खुद पेश न होकर अपना प्रतिनिधि भी भेज सकती हैं।
हालांकि इस घोटाले में एक्सिस बैंक पहले ही साफ कर चुका है कि नीरव मोदी को दिए गए कर्ज में उसका कोई एक्सपोजर नहीं है। लेकिन जांच एजेंसियां पता लगाना चाहती हैं कि नीरव मोदी ने पैसा लेकर आखिर कहां निवेश किया है, या फिर कहां रखा है। सूत्रों के मुताबिक कर्ज के पैसों का का कोई सुराग हासिल करने के लिए ही जांच एजेंसियों ने दोनो बैंकों की मैनेजिंग डायरेक्टर को संपर्क किया है।
इस बीच दूसरी जांच एजेंसी CBI ने भी इस मामले को लेकर जांच तेज कर दी है। CBI ने गीतांजली जेम्स के वाइस प्रेसिडेंट विपुल चेतिया को गिरफ्तार किया है और उसे पूछताछ के लिए मुंबई ऑफिस लाया गया है।
Latest Business News