A
Hindi News पैसा बिज़नेस भारतीय सर्विस सेक्टर ने फरवरी में दर्ज की सात वर्ष की सबसे तेज वढ़त

भारतीय सर्विस सेक्टर ने फरवरी में दर्ज की सात वर्ष की सबसे तेज वढ़त

सर्विस सेक्टर में जनवरी 2013 के बाद की सबसे तेज बढ़त

<p>Service sector</p>- India TV Paisa Service sector

नई दिल्ली। भारत के सेवा क्षेत्र की गतिविधियों में लगातार पांचवें महीने बढ़ोतरी दर्ज की गई, जो पिछले सात वर्षों में सबसे अधिक है। बुधवार को जारी हुए मासिक सर्वेक्षण के अनुसार आर्डर में तेजी, निर्यात मांग बढ़ने और कारोबारी विश्वास मजबूत होने से यह वृद्धि दर्ज की गई। आईएचएस मार्किट इंडिया का सेवा कारोबार गतिविधि सूचकांक जनवरी के 55.5 से बढ़कर फरवरी में 57.5 हो गया। 

सर्विस सेक्टर में ये बढ़त जनवरी 2013 के बाद अब तक सबसे तेज बढ़त है। रिपोर्ट के मुताबिक फरवरी के दौरान नए कारोबार में सात वर्षों की दूसरी सबसे तेज वृद्धि देखी गई। रिपोर्ट में कहा गया है कि विदेशों से नए आर्डर मिलने से कुल बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की गई। इस दौरान भारतीय सेवाओं के लिए अंतरराष्ट्रीय मांग में बढ़ोतरी की रफ्तार मध्यम थी, लेकिन यह लंबे समय से औसत से अधिक रही। 

Latest Business News