नई दिल्ली। देश की 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से 8 का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) बीते सप्ताह 46,505.25 करोड़ रुपए बढ़ा। इसमें सबसे ज्यादा फायदा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) को हुआ है। कोल इंडिया और ओएनजीसी को छोड़कर बीते सप्ताह अन्य कंपनियों का मार्केट कैप (बाजार पूंजीकरण) बढ़ा। इन कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी और इंफोसिस शामिल हैं।
सर्वाधिक मूल्यवान कंपनी टीसीएस का मार्केट कैप 21,556.48 करोड़ रुपए बढ़कर 5,15,966.41 करोड़ रुपए रहा। वहीं सन फार्मा का बाजार मूल्यांकन 10,108.12 करोड़ रुपए बढ़कर 1,99,695.45 करोड़ रुपए रहा। इसी तरह हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 4,025.5 करोड़ रुपए उछलकर 1,99,435.24 करोड़ रुपए और एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 3,827.93 करोड़ रुपए बढ़कर 3,16,006.91 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। वहीं आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 3,503.2 करोड़ रुपए बढ़कर 3,04,958.88 करोड़ रुपए और एचडीएफसी का एमकैप 2,958.43 करोड़ रुपए बढ़कर 2,17,428.47 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण 298.6 करोड़ रुपए बढ़कर 2,46,680.37 करोड़ रुपए और रिलायंस इंडस्ट्रीज का 226.99 करोड़ रुपए बढ़कर 3,29,297.39 करोड़ रुपए हो गया। इसके विपरीत ओएनजीसी का बाजार मूल्यांकन 2,138.87 करोड़ रुपए घटकर 1,88,178.01 करोड़ रुपए रहा। जबकि कोल इंडिया का बाजार पूंजीकरण 1,579.09 करोड़ रुपए कम होकर 2,07,176.75 करोड़ रुपए रहा। बाजार पूंजीकरण के लिहाज से टीसीएस पहले स्थान पर रही। उसके बाद क्रमश: आरआईएल, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, इन्फोसिस, एचडीएफसी, कोल इंडिया, सन फार्मा, एचयूएल तथा ओएनजीसी का स्थान रहा। साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स में 248.62 अंक या 0.89 प्रतिशत तथा एनएसई निफ्टी में 97.30 अंक या 1.13 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई।
यह भी पढ़ें- Top Employer: आईटी सेक्टर में टीसीएस सबसे ज्यादा नौकरी देने वाली कंपनी, 3.62 लाख लोग करते हैं काम
Latest Business News