A
Hindi News पैसा बिज़नेस मुनाफा वसूली की चपेट में आया शेयर बाजार, सेंसेक्स 362 अंक फि‍सला

मुनाफा वसूली की चपेट में आया शेयर बाजार, सेंसेक्स 362 अंक फि‍सला

जनवरी में निर्यात में गिरावट के बीच शेयर बाजार में मुनाफा वसूली से शेयर बाजार में पिछले दो दिन से जारी तेजी आज थम गई।

मुनाफा वसूली की चपेट में आया शेयर बाजार, सेंसेक्स 362 अंक फि‍सला- India TV Paisa मुनाफा वसूली की चपेट में आया शेयर बाजार, सेंसेक्स 362 अंक फि‍सला

मुंबई। जनवरी में निर्यात में गिरावट के बीच शेयर बाजार में मुनाफा वसूली से शेयर बाजार में पिछले दो दिन से जारी तेजी आज थम गई। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज शुरुआती बढ़त कायम न रख सका और 362 अंक की गिरावट के साथ 23,191.97 अंक पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी भी बिकवाली दबाव में रहा और 7,100 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे बंद हुआ।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स एशियाई बाजारों में तेजी के असर से मजबूती के साथ खुला, लेकिन दूसरे पहर मुनाफा वसूली का शिकार हुआ और 362.15 अंक नीचे 23,191.97 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में पिछले दो कारोबारी सत्रों में 602.29 अंक की बढ़त दर्ज की गई थी। एनएसई निफ्टी भी 114.70 अंक टूटकर 7,048.25 अंक पर बंद हुआ। ब्रोकरों ने कहा कि व्यापारियों की मुनाफा वसूली से बाजार शुरुआती बढ़त कायम न रख सका। मुनाफा वसूली इतनी जबरदस्त थी कि सेंसेक्स में शामिल 30 में से 26 कंपनियों के शेयर टूटकर बंद हुए।

कल लिवाली का केंद्र रहे बैंकिंग शेयरों में आज भारी बिकवाली की गई। देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई के इस बयान से कि मार्च तिमाही में उसका फंसा कर्ज बढ़ सकता है, जिससे लाभ प्रभावित हो सकता है, बैंकिंग शेयर प्रभावित हुए। एसबीआई का शेयर 7 फीसदी तक टूट गया। अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शेयर सूचकांक 3.29 फीसदी मजबूत रहा, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग सूचकांक 1.08 फीसदी ऊपर बंद हुआ। जापान, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया और ताइवान के शेयर सूचकांक 0.20 फीसदी से 1.80 फीसदी के दायरे में बढ़त के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स में शामिल 30 में से 26 कंपनियों के शेयर टूटकर बंद हुए, जिसमें एसबीआई 6.49 फीसदी, टाटा मोटर्स 4.88 फीसदी, भेल 4.35, गेल 3.76, एलएंडटी 3.59, आईसीआईसीआई बैंक 3.24, सिप्ला 2.99, एक्सिस बैंक 2.86, आईटीसी 2.72, सन फार्मा 2.54 और ल्यूपिन 2.35 फीसदी नीचे बंद हुए। वहीं दूसरी ओर, अडानी पोर्ट्स 4.78 फीसदी, एनटीपीसी 2.12 और डॉक्टर रेड्डीज 0.16 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुआ।

Latest Business News