A
Hindi News पैसा बिज़नेस मानसून के अच्‍छा रहने की खुशी बाजार में दिखी, सेसेंक्‍स 123 अंक उछला

मानसून के अच्‍छा रहने की खुशी बाजार में दिखी, सेसेंक्‍स 123 अंक उछला

ऑटो कंपनियों की अगुवाई में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्‍स 123 अंक चढ़कर बंद हुआ। यह लगातार दूसरा दिन है, जब बाजार में तेजी दर्ज की गई है।

सेसेंक्‍स 123 अंक उछला, मानसून के अच्‍छा रहने की खुशी बाजार में दिखी तेजी- India TV Paisa सेसेंक्‍स 123 अंक उछला, मानसून के अच्‍छा रहने की खुशी बाजार में दिखी तेजी

मुंबई। इस साल मानसून के सामान्‍य से बेहतर रहने की खुशी बाजार में सफाई दिखाई दी। ऑटो कंपनियों की अगुवाई में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्‍स 123 अंक चढ़कर बंद हुआ। यह लगातार दूसरा दिन है, जब बाजार में तेजी दर्ज की गई है। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 123 अंक चढ़कर 25,145.59 अंक पर पहुंच गया। बीएसई मिडकैप व स्माल कैप में क्रमश: एक फीसदी व 0.90 फीसदी का उछाल आया। मानसून बेहतर रहने की उम्‍मीद से कृषि क्षेत्र के शेयरों में मांग देखी गई। इंसेक्टिसाइड्स (इंडिया) का शेयर 16.17 फीसदी चढ़ गया। जैन इरिगेशन में 6.13 फीसदी, चंबल फर्टिलाइजर्स में 4.07 फीसदी, कावेरी सीड्स में 3.39 फीसदी तथा दीपक फर्टिलाइजर्स में 0.75 फीसदी की तेजी आई। ऑटो कंपनियों में मारुति सुजुकी, हीरो मोटोकॉर्प, टाटा मोटर्स, बजाज ऑटो तथा महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर 2.82 फीसदी तक चढ़ गए।

सेंसेक्स कारोबार के दौरान 24,996.44 से 25,180.02 अंक के बीच झूलने के बाद अंत में 123.43 अंक (0.49 फीसदी) के लाभ के साथ 25,145.59 अंक पर बंद हुआ। यह इसका 4 अप्रैल के बाद का उच्चस्तर है। कल सेंसेक्स 348.32 अंक चढ़ा था। नेशनल स्‍टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 37.55 अंक (0.49 फीसदी) की बढ़त के साथ 7,708.95 अंक पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान यह 7,663.35 से 7,717.40 अंक के दायरे में रहा। एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 1.13 फीसदी ऊपर बंद हुआ। हांगकांग, सिंगापुर और दक्षिण कोरिया के बाजार 0.19 से 0.56 फीसदी के लाभ में रहे। चीन और ताइवान के बाजारों में 0.37 फीसदी तक की गिरावट आई। शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजारों में मिलाजुला रुख था।

यह भी पढ़ें- RBI ने लॉन्‍च की नई एप जो स्‍मार्टफोन को बना देगी बैंक, 50 रुपए का एमाउंट भी कर सकेंगे ट्रांसफर

यह भी पढ़ें: कॉल और ई-मेल से भी ज्‍यादा आसान हुआ ऑनलाइन पेमेंट करना, शुरू हुआ यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस

Latest Business News