A
Hindi News पैसा बिज़नेस सेंसेक्स में 486 अंकों की भारी तेजी

सेंसेक्स में 486 अंकों की भारी तेजी

एशियाई बाजारों की नरमी और यूरोपीय बाजारों में सुस्ती के बावजूद घरेलू बाजारों में जोरदार तेजी देखने को मिली।

मोदी सरकार के दो साल पूरे होने पर बाजार भी खुश, सेंसेक्स में 486 अंकों की भारी तेजी- India TV Paisa मोदी सरकार के दो साल पूरे होने पर बाजार भी खुश, सेंसेक्स में 486 अंकों की भारी तेजी

मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व में एनडीए सरकार के दो साल पूरे होने की खुशी देश के शेयर बाजारों में भी दिखाई दी। एशियाई बाजारों की नरमी और यूरोपीय बाजारों में सुस्ती के बावजूद घरेलू बाजारों में जोरदार तेजी देखने को मिली। यह लगातार दूसरा दिन है जब बाजार में इतनी ज्‍यादा तेजी आई है। गुरुवार को बंबई शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 485.51 अंकों की तेजी के साथ 26,366.68 पर और नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी 134.75 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 8,069.65 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स सुबह 127.08 अंकों की तेजी के साथ 26,008.25 पर खुला और 485.51 अंकों या 1.88 फीसदी तेजी के साथ 26,366.68 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26,398.94 के ऊपरी और 25,941.51 के निचले स्तर को छुआ। निफ्टी सुबह 39.55 अंकों की तेजी के साथ 7,974.45 पर खुला और 134.75 अंकों या 1.70 फीसदी तेजी के साथ 8,069.65 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,083.00 के ऊपरी और 7,948.50 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। मिडकैप 111.30 अंकों की तेजी के साथ 11,191.27 पर और स्मॉलकैप 94.28 अंकों की तेजी के साथ 11,048.11 पर बंद हुआ।

बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में तेजी रही। पूंजीगत वस्तु (8.78 फीसदी), औद्योगिक (3.97 फीसदी), बैंकिंग (2.22 फीसदी), वित्त (1.89 फीसदी) और रियल्टी (1.82 फीसदी) सेक्टरों में सर्वाधिक तेजी रही।

Latest Business News