A
Hindi News पैसा बिज़नेस सेंसेक्स 364 अंक उछलकर 28,000 के पार, निफ्टी में 132 अंकों की तेजी

सेंसेक्स 364 अंक उछलकर 28,000 के पार, निफ्टी में 132 अंकों की तेजी

बंबई शेयर बाजार के 30 शेयरों वाले इंडेक्‍स सेंसेक्स और नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज के 50 शेयरों वाले इंडेक्‍स निफ्टी में 1.5 फीसदी तक मजबूती आई।

सेंसेक्स 364 अंक उछलकर 28,000 के पार, निफ्टी में 132 अंकों की तेजी- India TV Paisa सेंसेक्स 364 अंक उछलकर 28,000 के पार, निफ्टी में 132 अंकों की तेजी

मुंबई। सप्‍ताह के आखिरी दिन भारतीय बाजारों में जोरदार तेजी देखने को मिली। सरकार के एक अप्रैल 2017 से जीएसटी लागू करने के तेज प्रयासों के मद्देनजर बाजार में चौतरफा खरीदारी हुई। बंबई शेयर बाजार के 30 शेयरों वाले इंडेक्‍स सेंसेक्स और नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज के 50 शेयरों वाले इंडेक्‍स निफ्टी में 1.5 फीसदी तक मजबूती आई।

सेंसेक्‍स 363.98 अंक उछलकर 28,078.35 पर जाकर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 132.05 अंकों की तेजी के साथ 8,683.15 अंक पर बंद हुआ। पूरे सप्‍ताह के दौरान निफ्टी 0.52 फीसदी चढ़ा है, जबकि सेंसेक्‍स में सप्‍ताह के दौरान 0.09 फीसदी का उछाल आया है। आज के कारोबार में सेंसेक्स ने 28110.4 का ऊपरी स्तर बनाया, तो निफ्टी ने 8689.4 तक दस्तक दी।

Airtel ने नई योजना शुरू की, अनलिमिटेड कॉल्‍स के साथ इंटरनेट सुविधा भी

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी तेजी देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.7 फीसदी की मजबूती के साथ 12700 के बेहद करीब आकर बंद हुआ, वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.5 फीसदी की तेजी के साथ 12300 के ऊपर बंद हुआ।

ऑटो, मेटल, रियल्टी, बैंकिंग, कैपिटल गुड्स और ऑयल एंड गैस सेक्‍टर के शेयरों में खरीदारी से बाजार में तेजी आई। बैंक निफ्टी 1.9 फीसदी तक बढ़कर 18926 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 3.2 फीसदी और मेटल इंडेक्स में 2.7 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। बीएसई के रियल्टी इंडेक्स में 2 फीसदी, कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 2.3 फीसदी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 2.75 फीसदी की मजबूती आई।

ग्रेसिम, हीरो मोटोकॉर्प, हिंडाल्को, अंबुजा सीमेंट, बजाज ऑटो, एक्सिस बैंक, एसबीआई और टाटा मोटर्स 5.4-3.2 फीसदी तक उछलकर बंद हुए। टेक महिंद्रा, पावर ग्रिड, भारती इंफ्रा, सन फार्मा, भारती एयरटेल, विप्रो, इंफोसिस और आईटीसी 1-0.2 फीसदी तक गिरकर बंद हुए।

Latest Business News