मुंबई। देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में बुधवार को गिरावट का रुख है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.35 बजे 220.01 अंकों की गिरावट के साथ 27,863.42 पर जबकि निफ्टी भी लगभग इसी समय 80 अंकों की कमजोरी के साथ 8,600 के नीचे फिसल गया। कारोबार के दौरान निफ्टी के 50 में से 45 कंपनियां लाल निशान पर कारोबार करती नजर आई। सबसे अधिक गिरावट बैंकिंग सेक्टर में दर्ज की गई।
बढ़त के साथ खुले थे बाजार
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 48.20 अंकों की मजबूती के साथ 28,133.36 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 8.45 अंकों की बढ़त के साथ 8,686.70 पर खुला। इसके बाद बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली और गिरावट बढ़ती गई। सेक्टर्स की बात करें तो बैंकिंग सेक्टर में 1.21 फीसदी, ऑटो में 0.96 फीसदी, फार्मा में 1.39 फीसदी, प्राइवेट बैंक में 1.30 फीसदी और रियल्टी शेयरों में 1.21 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। दिग्गज शेयरों में भारती इंफ्राटेल, डॉ रेड्डीज, आइडिया सेल्यूलर, टाटा मोटर्स डीवीआर फिसले हैं।
रुपया 17 पैसे की मजबूती के साथ 66.67 पर
रुपया आज के शुरुआती कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले 17 पैसे की तेजी के साथ 66.67 पर पहुंच गया। ऐसा निर्यातकों तथा बैंकों की ओर अमेरिकी मुद्रा की सतत बिकवाली और इक्विटी बाजार में शुरूआती तेजी के मद्देनजर हुआ। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि डॉलर में अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले कमजोरी और विदेशी कोषों की ओर से निवेश बरकरार रहने से रुपए को समर्थन मिला। रुपया कल अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 66.84 पर बंद हुआ था।
Latest Business News