नई दिल्ली। अमेरिकी और एशियाई बाजार में आई गिरावट के कारण भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 102 अंक गिरकर 25300 के नीचे फिसल गया वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 30 अंक गिरकर 7730 के स्तर पर आ गया। बाजार की नजर आज होने वाली आरबीआई की बैठक पर टिकी है।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी कमजोरी का रुख है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी गिरकर 10640 के स्तर पर आ गया है। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स भी 0.25 फीसदी की कमजोरी के साथ 10670 के स्तर पर आ गया है। रियल्टी, ऑटो, बैंकिंग, एफएमसीजी, आईटी और मेटल शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव दिख रहा है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.7 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 0.4 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 0.3 फीसदी और मेटल इंडेक्स में 0.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई के रियल्टी इंडेक्स में 1.3 फीसदी की कमजोरी आई है। बैंक निफ्टी 0.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 16100 के स्तर पर आ गया है।
कमोडिटी शेयरों में कमजोरी से अमेरिकी बाजार गिरकर बंद हुए हैं। कच्चे तेल में गिरावट जारी है। जानकारों की राय में कच्चे तेल के 35 डॉलर के नीचे जाने पर चिंता बढ़ेगी। अमेरिकी बाजारों में हेल्थकेयर सेक्टर के शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है। सोमवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 55.75 अंक यानी 0.31 फीसदी गिरकर 17737 पर, एसएंडपी-500 6.65 अंक यानी 0.32 फीसदी गिरकर 2066 पर और नैस्डेक 22.75 अंक यानी 0.46 फीसदी की गिरावट के साथ 4891 के आसास बंद पर बंद हुआ।
Latest Business News