नई दिल्ली। बंबई शेयर बाजार का Sensex आज शुरूआती कारोबार 210 अंक की गिरावट के साथ खुला। एशिया के अन्य बाजारों में कमजोर रूख के बीच हाल की तेजी के बाद निवेशकों की मुनाफावसूली से बाजार नीचे आया। इसके अलावा, डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपए के लगातार पांचवें दिन कमजोर होने से भी घरेलू शेयर बाजारों पर प्रभाव पड़ा।
बैंक, आईटी और ऑटो शेयर टूटे
तीस शेयरों वाला सूचकांक 210.46 अंक या 0.81 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,563.15 अंक पर खुला। वाहन, बैंक, आईटी, रोजमर्रा के उपयोग के सामान बनाने वाली कंपनियों (एफएमसीजी), धातु तथा जमीन जायदाद के विकास से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी। पिछले दो सत्रों में Sensex 284.04 अंक मजबूत हुआ था। कारोबारियों के अनुसार हाल की तेजी के बाद मुनाफावसूली के अलावा कल अमेरिकी शेयर बाजार में गिरावट के बाद एशिया के अन्य बाजारों में गिरावट का असर बाजार पर पड़ा। अमेरिका में मुद्रास्फीति में वृद्धि के बाद इस बात के कयास लगाये जा रहे हैं कि ब्याज दरों में वृद्धि की जा सकती है, इससे धारणा प्रभावित हुई।
भारतीय रुपया भी आठ पैसे टूटा
शेयर बाजारों में कमजोर शुरूआत के बीच आयातकों तथा बैंकों की डालर मांग से रुपया आज अमेरिकी करेंसी के मुकाबले आठ पैसे टूटकर 66.95 रुपए पर खुला। यह लगातार पांचवा कारोबारी दिवस है जब रुपए की विनिमय दर में गिरावट दर्ज की गयी है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपए कल सात पैसे टूटकर 66.87 पर बंद हुआ था। विदेशी मुद्रा डीलरों के अनुसार आयातकों की तरफ से डालर मांग के अलावा विदेशी पूंजी प्रवाह तथा वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल के दाम में तेजी से रपये पर दबाव पड़ा।
Latest Business News