A
Hindi News पैसा बिज़नेस सेंसेक्स 207 अंक टूटा और निफ्टी 58 अंक गिरकर हुआ बंद

सेंसेक्स 207 अंक टूटा और निफ्टी 58 अंक गिरकर हुआ बंद

प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 207.27 अंक की गिरावट के साथ 25,229.70 पर और निफ्टी 58.90 अंकों की गिरावट के साथ 7,747.00 पर बंद हुआ।

बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 207 अंक टूटा और निफ्टी 58 अंक गिरकर हुआ बंद- India TV Paisa बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 207 अंक टूटा और निफ्टी 58 अंक गिरकर हुआ बंद

मुंबई। वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के कारण भारतीय बाजार में आज बड़ी गिरावट आई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 207.27 अंक की गिरावट के साथ 25,229.70 पर और निफ्टी 58.90 अंकों की गिरावट के साथ 7,747.00 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 63.17 अंकों की तेजी के साथ 25,500.14 पर खुला और दिनभर के कारोबार में 25,705.96 के ऊपरी और 25,192.94 के निचले स्तर को छुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 18.90 अंकों की तेजी के साथ 7,824.80 पर खुला और दिनभर के कारोबार में 7,890.25 के ऊपरी और 7,735.15 के निचले स्तर को छुआ।

यूरोपीय बाजारों की कमजोरी के चलते बाजार में ऊपरी स्तरों से बड़ी गिरावट आई और बाजार अपने दिन के उच्च स्तर से करीब 450 अंक नीचे जाकर बंद हुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट देखी गई। मिडकैप 95.04 अंकों की गिरावट के साथ 11,069.36 पर और स्मॉलकैप 31.33 अंकों की गिरावट के साथ 11,032.53 पर बंद हुआ। मीडिया, रियल्टी और इंफ्रा को छोड़कर बाकी सभी सेक्टर गिरावट के लाल निशान में बंद हुए।  सबसे ज्यादा 1.73 फीसदी की गिरावट आईटी सेक्टर में देखने को मिली। वहीं एफएमसीजी सेक्टर 1.27 फीसदी नीचे बंद हुआ। पीएसयू बैंकों-निजी बैंक सेक्टर में क्रमशः 1.31-1 फीसदी की गिरावट आई। मेटल और फार्मा शेयर 1.14-1.10 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुए।

निफ्टी 50 के 34 शेयर गिरावट के साथ और सिर्फ 14 शेयर ही बढ़त के साथ बंद हुए हैं। भारती एयरटेल 2.29 फीसदी ऊपर बंद हुआ। भारती इंफ्राटेल में 2.22 फीसदी की तेजी रही। आइडिया और पावर ग्रिड में 1.61 फीसदी की तेजी के साथ बंद देखा गया। टाटा मोटर्स डीवीआर 1.57 फीसदी और ग्रासिम में 1.47 फीसदी की अच्छी बढ़त के साथ बंद मिला। निफ्टी के सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में कोल इंडिया 3.71 फीसदी टूटकर बंद हुआ, जबकि ल्यूपिन 3.17 फीसदी नीचे रहा। बीएचईएल 2.66 फीसदी और अंबुजा सीमेंट 2.59 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुआ। आईसीआईसीआई बैंक में 2.45 फीसदी और टेक महिंद्रा में 2.41 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ।

Latest Business News