A
Hindi News पैसा बिज़नेस वैश्विक कमजोर संकेतों से शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 159 अंक टूटा

वैश्विक कमजोर संकेतों से शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 159 अंक टूटा

कमजोर वैश्विक रुख के बीच मुनाफावसूली से बंबई शेयर बाजार में आज लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में गिरावट आई और सेंसेक्स 159 अंक टूटकर 25,679 अंक पर आ गया।

वैश्विक कमजोर संकेतों से शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 159 अंक टूटा- India TV Paisa वैश्विक कमजोर संकेतों से शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 159 अंक टूटा

मुंबई। कमजोर वैश्विक रुख के बीच मुनाफावसूली से बंबई शेयर बाजार में आज लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में गिरावट आई और सेंसेक्स 159 अंक टूटकर 25,679 अंक पर आ गया। दो महत्वपूर्ण केंद्रीय बैंकों की बैठक से पहले बाजार में सतर्कता का रुख था। अमेरिकी फेडरल रिजर्व व बैंक ऑफ जापान की इसी सप्ताह बैठक होनी है जिसमें अगले नीतिगत कदम के बारे में फैसला किया जाएगा।

गुरुवार को डेरिवेटिव्स अनुबंधों के निपटान की वजह से भी निवेशक सतर्क थे। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स लाभ के साथ खुलने के बाद और ऊपर गया, लेकिन बाद में मुनाफावसूली चलने से यह अंत में 159.21 अंक या 0.62 फीसदी के नुकसान से 25,678.93 अंक पर बंद हुआ। इससे पिछले सत्र में सेंसेक्स 42.24 अंक टूटा था। नेशनल स्‍टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 44.25 अंक या 0.56 फीसदी के नुकसान से 7,855.05 अंक पर आ गया। कारोबार के दौरान यह 7,911 से 7,827 अंक के दायरे में रहा।

FY16 में EPF पर मिलेगा कम ब्‍याज, वित्‍त मंत्रालय ने तय 8.7 फीसदी ब्‍याज दर को दी मंजूरी

जियोजित बीएनपी परिबा के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, बाजार ने आगामी वैश्विक घटनाक्रमों मसलन एफओएमसी तथा बीओजे की बैठक को लेकर आशंका के बीच शुरुआती लाभ गंवा दिया। इसके अलावा इस सप्ताह डेरिवेटिव्स निपटान की वजह से भी निवेशक सतर्क थे। फेडरल रिजर्व व बैंक ऑफ आफ जापान की इसी सप्ताह होने वाली बैठकों की वजह से एशियाई और यूरोपीय बाजारों में भी गिरावट का रुख रहा। डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर पड़कर 66.61 प्रति डॉलर पर आ गया। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 नुकसान में रहे, जबकि 9 में लाभ हुआ।

Latest Business News