नई दिल्ली। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 499.79 अंक उछलकर 27,626.69 अंक पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 144.70 अंक चढ़ कर 8,467.90 अंक पर बंद होने में कामयाब रहा। एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्लोबल बाजारों के अच्छे संकेतों और मानसून की रफ्तार के कारण शेयर बाजार में तेजी दर्ज की गई। उन्होंने कहा कि सेंसेक्स और निफ्टी साल की नई ऊंचाई पर पहुंच गए जबकि सेंसेक्स, निफ्टी और बैंक निफ्टी 10 महीने के उच्चतम स्तर पर बंद हुए हैं।
सोमवार को निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स करीब 1.5 फीसदी की मजबूती के साथ 14270 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं बीएसई का मिडकैप इंडेक्स भी 1.5 फीसदी की तेजी के साथ 12050 के ऊपर कारोबार करता नजर आया। इसके अलावा बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.8 फीसदी बढ़कर 12070 के ऊपर बंद हुआ है। बैंक, ऑटो, कैपिटल गुड्स, फार्मा, मेटल, ऑयल एंड गैस और एफएमसीजी जैसे सेक्टर्स के शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी देखने को मिली है।
दिग्गज शेयरों की बातों करें को अदानी पोर्ट्स 5 फीसदी, बैंक ऑफ बड़ौदा 4.9 फीसदी, टाटा मोटर्स 3.9 फीसदी, टाटा मोटर्स डीवीआर 3.8 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 3.5 फीसदी, मारुति सुजुकी 2.8 फीसदी और एसबीआई 2.8 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुए हैं। हालांकि एक्सिस बैंक 0.4 फीसदी और इंडसइंड बैंक 0.2 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं।
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 231.33 अंकों की मजबूती के साथ 27,358.23 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 90.15 अंकों की बढ़त के साथ 8,413.35 पर खुला था।
Latest Business News