A
Hindi News पैसा बिज़नेस Stocks Close: सेंसेक्स 230 अंक चढ़कर बंद, तीन दिन की गिरावट पर लगा ब्रेक

Stocks Close: सेंसेक्स 230 अंक चढ़कर बंद, तीन दिन की गिरावट पर लगा ब्रेक

ग्लोबल मार्केट में तेजी और ऑटो, पीएसयू व मेटल्स शेयरों में खरीददारी से सेंसेक्स 230.48 अंक चढ़कर 27,010.14 अंक पर बंद हुआ।

Stocks Close: सेंसेक्स 230 अंक चढ़कर बंद, तीन दिन की गिरावट पर लगा ब्रेक- India TV Paisa Stocks Close: सेंसेक्स 230 अंक चढ़कर बंद, तीन दिन की गिरावट पर लगा ब्रेक

मुंबई। शेयर बाजार में लगातार तीन दिन से जारी गिरावट पर आज ब्रेक लग गया। ग्लोबल मार्केट में तेजी और ऑटो, पीएसयू व मेटल्स शेयरों में खरीददारी से सेंसेक्स 230.48 अंक चढ़कर 27,010.14 अंक पर बंद हुआ। पिछले तीन दिनों में सेंसेक्स 300 अंक टूटा था। वहीं निफ्टी भी 71.60 अंक चढ़कर 8,179.50 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

त्योहारी सीजन से बाजार में लौटी रौनक

कमजोर अमेरिकी आंकड़ों से फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोत्‍तरी में देरी की उम्मीद से एशियाई और यूरोपीय शेयर बाजारों में तेजी देखने को मिली है। वहीं त्योहारी सीजन के दौरान गाड़ियों की बिक्री बढ़ने की उम्मीद से भी बाजार को सपोर्ट मिल रहा है। तीस शेयरों वाला सेंसेक्स पूरे कारोबारी सत्र के दौरान तेजी के साथ कारोबार करता नजर आया और दिन में एक समय 27,037.95 अंक तक पहुंच गया।

ऑटो कंपनियों के शेयर में जमकर खरीददारी

आज ऑटो कंपनियों के शेयर में जमकर खरीददारी दर्ज की गई। इसके कारण टाटा मोटर्स 8.06 फीसदी, मारूति सुजुकी 3.01 फीसदी, हीरो मोटोकार्प 2.37 फीसदी की जोरदार बढ़त के साथ बंद हुए। इसके अलावा बड़ी कंपनियों में बीएसईएल 3.02 फीसदी, टाटा स्टील 2.94 फीसदी, गेल 2.16, कोल इंडिया 2.14, ओएनजीसी 2.04 फीसदी, एसबीआई 1.92 फीसदी और ल्यूपिन के शेयर में 1.84 फीसदी की उछाल दर्ज की गई।

ऑटो और पीएसयू इंडेक्स में जोरदार उछाल

बीएसई के ऑटो इंडेक्स में सबसे ज्यादा 2.33 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। वहीं पीएसयू में 1.54 फीसदी, ऑयल एंड गैस में 1.51 फीसदी, मेटल्स में 1.40 फीसदी कैपिटल गूड्स में 1.22 फीसदी और पावर इंडेक्स में 1.18 फीसदी की उचाल दर्ज की गई। इसके अलावा बीएसई मिड-कैप इंडेक्स में 0.79 फीसदी और स्मॉल कैप में 0.48 फीसदी की बढ़त आई है।

Latest Business News