A
Hindi News पैसा बिज़नेस भारी गिरावट के साथ बंद हुए शेयर बाजार, सेंसेक्स 379 अंक और निफ्टी 125 अंक टूटा

भारी गिरावट के साथ बंद हुए शेयर बाजार, सेंसेक्स 379 अंक और निफ्टी 125 अंक टूटा

शेयर बाजार में आज पांच सत्रों की तेजी के बाद मंगलवार को भारी गिरावट दर्ज हुई। विदेशी निवेशकों की भारी बिकवाली से सेंसेक्स 379 अंक टूट गया।

भारी गिरावट के साथ बंद हुए शेयर बाजार, सेंसेक्स 379 अंक और निफ्टी 125 अंक टूटा- India TV Paisa भारी गिरावट के साथ बंद हुए शेयर बाजार, सेंसेक्स 379 अंक और निफ्टी 125 अंक टूटा

मुंबई। शेयर बाजार में आज पांच सत्रों की तेजी के बाद मंगलवार को भारी गिरावट दर्ज हुई। विदेशी निवेशकों की भारी बिकवाली तथा घरेलू निवेशकों के बाहर रहने से सेंसेक्स 379 अंक टूट गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 125 अंक टूटकर 7,200 अंक से नीचे आ गया। बैंकों के बढ़ते एनपीए तथा बजट से पहले स्पष्टता के अभाव के कारण बाजार आज टूट गए। वहीं कच्चे तेल में गिरावट से ग्‍लोबल संकेतों ने भी बाजार को कमजोर करने में योगदान दिया।

Alarming Bell: सरकार हुई सख्‍त, अब रिंगिंग बेल्‍स को देना ही होगा 251 रुपए में मोबाइल

तेल में गिरावट और एनपीए का दिखा असर

जियोजित बीएनपी परिबा फाइनेंशियल सर्विसेज के बुनियादी अनुसंधान प्रमुख विनोद नायर ने कहा, कच्चे तेल में गिरावट से पिछले दिनों की तेजी पर ब्रेक लग गया। वहीं बजट से पहले निवेशक सतर्कता का रख अपनाए हुए हैं। एशियाई बाजार सात सप्ताह के उच्चस्तर से नीचे आ गए। अप्रैल महीने का ब्रेंट 43 सेंट या 1.24 प्रतिशत टूटकर 34.26 डालर प्रति बैरल पर आ गया। फंड मैनेजर्स में भी 29 फरवरी को पेश होने वाले आम बजट से पहले बेचैनी है।

World’s Cheapest Mobile: 251 रुपए वाले स्मार्टफोन की बुकिंग बंद, 7.35 करोड़ लोगों ने ऑनलाइन किए ऑर्डर

सेंसेक्‍स के 30 में से 28 शेयर नुकसान पर बंद

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सैंसेक्स मुनाफावसूली से सत्र के दौरान लगातार नीचे रहने के बाद अंत में 378.61 अंक या 1.59 प्रतिशत के नुकसान से 23,410.18 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 28 नुकसान में रहे। सिर्फ एशियन पेंट्स और ओएनजीसी के शेयरों में ही लाभ रहा। कारोबार के दौरान यह 23,361.94 से 23,851.51 अंक के दायरे में रहा। निफ्टी भी 1.73 प्रतिशत के नुकसान से 7,109.55 अंक पर आ गया। कारोबार के दौरान यह 7,090.70 से 7,241.70 अंक के दायरे में रहा।

Latest Business News