A
Hindi News पैसा बिज़नेस शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स 300 और निफ्टी 85 अंक उछला

शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स 300 और निफ्टी 85 अंक उछला

बीएसई का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 300 अंक बढ़कर 28,710 और एनएसई का निफ्टी 85 अंक बढ़कर 8826 पर कारोबार कर रहा है। आज ऑटो शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी है।

शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स 300 और निफ्टी 85 अंक उछला- India TV Paisa शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स 300 और निफ्टी 85 अंक उछला

नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट में लौटी खरीदारी का फायदा उठाकर घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत जोरदार तेजी के साथ हुई है। फिलहाल बीएसई का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 300 अंक बढ़कर 28,710 और एनएसई का निफ्टी 85 अंक बढ़कर 8826 पर कारोबार कर रहा है। मार्केट में आज ऑटो शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी देखने को मिल रही है।

बाजार में दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉल कैप शेयरों में भी अच्छी खरीद देखने को मिल रही है। बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0.9 फीसदी और स्मॉल कैप इंडेक्स भी 0.9 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार होता दिख रहा है।

शुरुआती कारोबार में बैंकिंग शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी 1.25 फीसदी की बढ़त के साथ 20080 के स्तर के ऊपर दिख रहा है। वहीं बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स करीब 1 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है।

बाजार के चौतरफा खरीदारी के इस माहौल में सबसे ज्यादा बढ़त पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक, ऑटो, एफएमसीजी, रियल्टी और मेटल इंडेक्स में देखने को मिल रही है। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 2.1 फीसदी, प्राइवेट बैंक इंडेक्स 1.4 फीसदी, ऑटो इंडेक्स 1.6 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 1 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स 1.1 फीसदी और मेटल इंडेक्स 0.6 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 290 अंक यानि 1.02 फीसदी की बढ़त के साथ 28700 के स्तर के ऊपर नजर आ रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 80 अंक से ज्यादा यानि करीब 1 फीसदी की बढ़त के साथ 8825 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

 

Latest Business News