A
Hindi News पैसा बिज़नेस शेयर बाजार में बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत, सेंसेक्स 50 और निफ्टी 22 अंक उछला

शेयर बाजार में बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत, सेंसेक्स 50 और निफ्टी 22 अंक उछला

हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में घरेलू बाजार में मामूली बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स करीब 50 अंक की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

शेयर बाजार में बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत, सेंसेक्स 50 और निफ्टी 22 अंक उछला- India TV Paisa शेयर बाजार में बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत, सेंसेक्स 50 और निफ्टी 22 अंक उछला

नई दिल्ली। हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में घरेलू बाजार में मामूली बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स करीब 50  अंक की मामूली बढ़त के साथ 28650 स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी भी 0.2 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ 8805 के ऊपर आ गया है।

मिडकैप में तेजी जारी 

बीएसई का मिडकैप इंडेक्स मामूली बढ़त के साथ 13133 के ऊपर कारोबार कर रहा है। वहीं बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ 12782.9 के स्तर पर आ गया है। निफ्टी का मिडकैप इंडेक्स भी करीब 0.3 फीसदी मजबूती दिखा रहा है और 3,936.65 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

बैंकिंग सेक्टर में तेजी

एनएसई पर बैंकिंग सेक्टर में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.84 फीसदी, निजी बैंक इंडेक्स 0.17 फीसदी और बैंक निफ्टी 0.21 फीसदी बढ़कर कारोबार कर रहा है। वहीं फार्मा इंडे्क्स में 0.25 फीसदी, मेटल 0.29 फीसदी और आईटी सेक्टर 0.29 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। मीडिया और रियल्टी सेक्टर पर दबाव देखने को मिल रहा है।

निफ्टी के 32 शेयरों में खरीदारी

निफ्टी के 50 में से 32 स्टॉक्स में खरीदारी देखने को मिल रही है। आईसीआईसीआई बैंक 1.35 फीसदी, टेक महिन्द्रा 1.33 फीसदी, कोल इंडिया 1.16 फीसदी, एसीसी 1.06 फीसदी और बैंक ऑफ बडौदा 1.06 फीसदी बढ़कर कारोबार कर रहा है। वहीं सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में इंफ्राटेल 1 फीसदी, मारुति सुजुकी 0.94 फीसदी, इंफोसिस 0.89 फीसदी और यस बैंक 0.85 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा है।

Latest Business News