मुंबई। एशियाई बाजारों से कमजोर रुझान और मुनाफा वसूली के चलते भारतीय शेयर बाजार भी गिरावट के साथ खुले। बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज के शुरआती कारोबार में 33 अंक टूटा। फिलहाल (सुबह 10.52 बजे) बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 91 अंकों की गिरावट के साथ 27187 के साथ ट्रेड कर रहा है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 29 अंकों की गिरावट के साथ 8342 रुपए पर कारोबार कर रहा है।
मिडकैप शेयरों में कमजोरी
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स मामूली कमजोरी के साथ 11917 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स भी सुस्त लजर आ रहा है और 12008 के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं निफ्टी का मिडकैप इंडेक्स भी सपाट कारोबार कर रहा है और 3,578 के आसपास आ गया है। सेक्टोरियल आधार पर देखें तो एफएमसीजी और पीएसयू बैंकों को छोड़ बाकी सभी सेक्टर लाला निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं। इनमें सबसे ज्यादा ऑटो सेक्टर पिटता नजर आ रहा है और करीब 0.5 फीसदी टूटा है।
डॉलर के मुकाबले रुपया आठ पैसे टूटा
रुपया आयातकों और बैंकों की ओर से डॉलर की मांग बढ़ने के बीच आज के शुरआती कारोबार में आठ पैसे टूटा। कारोबारियों के मुताबिक कुछ विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डालर में मजबूती से भी रुपए पर दबाव पड़ा। इसके अलावा घरेलू शेयर बाजार में नरमी से भी रुपए का रुझान प्रभावित हुआ। रुपया कल के कारोबार में पांच पैसे की तेजी के साथ 67.27 पर बंद हुआ था।
Latest Business News