A
Hindi News पैसा बिज़नेस शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में तेजी, सेंसेक्स में 78 अंक चढ़ा, निफ्टी में 26 अंकों की उछाल

शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में तेजी, सेंसेक्स में 78 अंक चढ़ा, निफ्टी में 26 अंकों की उछाल

सेंसेक्स में पिछले दो सत्रों में 74.40 अंकों की बढ़त दर्ज हुई थी। स्वास्थ्य, एफएमसीजी, वाहन और तेल एवं गैस क्षेत्र के सूचकांकों में 0.65% की बढ़त दर्ज हुई।

शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में तेजी, सेंसेक्स में 78 अंक चढ़ा, निफ्टी में 26 अंकों की उछाल- India TV Paisa शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में तेजी, सेंसेक्स में 78 अंक चढ़ा, निफ्टी में 26 अंकों की उछाल

मुंबई। बंबई शेयर बाजार का सूचकांक लगातार तीसरे सत्र में बढ़त बरकरार रखते हुए करीब 78 अंक चढ़कर 28,137.93 पर चल रहा था। ऐसा अगस्त खंड के वायदा-विकल्प कारोबार की समाप्ति के मद्देनजर प्रतिभागियों की ओर से लिवाली बढ़ाने के कारण हुआ। सूचकांक 77.99 अंक या 0.27 प्रतिशत चढ़कर 28,137.93 पर पहुंच गया। सेंसेक्स में पिछले दो सत्रों में 74.40 अंकों की बढ़त दर्ज हुई थी। स्वास्थ्य, एफएमसीजी, वाहन और तेल एवं गैस क्षेत्र के सूचकांकों के नेतृत्व में सभी खंडवार सूचकांकों में 0.65 प्रतिशत तक की बढ़त दर्ज हुई। एनएसई निफ्टी शुरुआती कारोबार में 25.60 अंक या 0.29 प्रतिशत चढ़कर 8,675.90 पर चल रहा था।

निफ्टी के दिग्गज शेयरों में पावर ग्रिड, अंबुजा सीमेंट, अरबिंदो फार्मा, एक्सिस बैंक और सिप्ला करीब 1 फीसदी की तेजी दिखा रहे हैं। वहीं भारती इंफ्राटेल, विप्रो, अदानी पोर्ट और एनटीपीसी में 0.6 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है।

रुपया शुरुआती कारोबार में तीन पैसे सुधरा

निर्यातकों एवं बैंकों की ओर से डॉलर बिकवाली बढ़ाये जाने के कारण अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में आज के शुरूआती कारोबार के दौरान डालर के मुकाबले रूपया तीन पैसे के सुधार के साथ 67.08 रुपए प्रति डालर पर पहुंच गया। कारोबारियों ने बताया कि विदेशी प्रवाह बढ़ने और घरेलू शेयर बाजार में तेजी के रख से भी रुपए की धारणा मजबूत हुई। कल के कारोबारी सत्र के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया पांच पैसे की कमजोरी के साथ 67.11 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

Latest Business News