मुंबई। देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में मंगलवार को गिरावट का रुख बना हुआ है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.40 बजे 31.96 अंकों की गिरावट के साथ 25,656.90 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 13.80 अंकों की कमजोरी के साथ 7,852.25 पर कारोबार करते देखे गए।
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 5.88 अंकों की कमजोरी के साथ 25,682.98 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 7.5 अंकों की बढ़त के साथ 7,873.55 पर खुला। सेक्टर्स पर नजर डाले तो ऑटो में सबसे ज्यादा 0.95 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं बैंक, मेटल और आईटी सेक्टर्स में कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है। दूसरी ओर एफएमसीजी, फार्मा और रियल्टी में बढ़त आई है।
एनएसई के दिग्गज शेयरों में की बात करें तो टाटा मोटर्स, हिंडाल्को, आईसीआईसीआई बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा में 2 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं टाटा स्टील में 2.16 फीसदी, डॉ रेड्डीज में 2.04 फीसदी, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 1.89 फीसदी और ऐक्सिस बैंक में 0.70 फीसदी की तेजी आई है।
डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरुआत आज फिर कमजोरी के साथ ही हुई है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 8 पैसे गिरकर 66.66 पर खुला है। कल रुपए की बंदी भी हल्की गिरावट के साथ ही हुई थी। कल डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे कमजोरी के साथ 66.58 पर बंद हुआ था।
Latest Business News