मुंबई। देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में गुरुवार को हल्की गिरावट का रुख है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.55 बजे 15.59 अंकों की कमजोरी के साथ 28,436.58 पर जबकि निफ्टी भी लगभग इसी समय 4.45 अंकों की कमजोरी के साथ 8,781.75 पर कारोबार करते देखे गए। हालांकि दिग्गज शेयरों के साथ ही मिडकैप और स्मॉल कैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है।
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 6.928 अंकों की बढ़त के साथ 28,459.09 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 7.4 अंकों की बढ़त के साथ 8,793.60 पर खुला।
इन शेयरों में आई जोरदार तेजी
बाजार में कारोबार के दौरान टाटा पावर, टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक और गेल सबसे ज्यादा 1.7 फीसदी तक बढ़े हैं। हालांकि बीपीसीएल, एसीसी, अंबुजा सीमेंट, अरबिंदो फार्मा और अल्ट्राटेक जैसे दिग्गज शेयरों में 1.7 फीसदी तक की कमजोरी आई है। वहीं निफ्टी के आईटी इंडेक्स 0.03 फीसदी, मीडिया इंडेक्स 0.4 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.1 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स इंडेक्स 0.39 फीसदी की कमजोरी दिखा रहे हैं।
चीन के युआन में डॉलर के मुकाबले मजबूती
चीन की मुद्रा युआन की केंद्रीय समतूल्यता दर गुरुवार को डॉलर के मुकाबले 124 आधार अंकों की बढ़त के साथ प्रति डॉलर 6.6784 युआन दर्ज की गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, चीन के विदेशी मुद्रा विनिमय हाजिर बाजार में युआन प्रत्येक कारोबारी दिन केंद्रीय समतूल्यता दर से अधिकतम दो प्रतिशत मजबूत या कमजोर हो सकता है। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले युआन की केंद्रीय समतूल्यता दर प्रत्येक कारोबारी दिन अंतरबैंकिंग बाजार खुलने से पहले बाजार निर्माताओं द्वारा पेश की गई कीमतों के भारित औसत पर आधारित होती है।
Latest Business News