नई दिल्ली। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार ने काफी कमजोरी के साथ शुरुआत हुई है। सोमवार की सुबह बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स ने 546 अंकों की गिरावट के साथ 28,251 पर खुला है। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी, 170 अंकों की गिरावट के साथ 8,699 पर खुला है। इस शुरुआत गिरावट में निवेशकों के 1.50 लाख करोड़ रुपए डूब गए है।
क्यों है शेयर बाजार में गिरावट
- एशियाई और अमेरिकी बाजारों में दो महीने की सबसे बड़ी गिरावट
- अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरें बढ़ाने के संकेत दिए।
- फेडरल रिजर्व दरें बढ़ाता है तो मार्केट से विदेशी निवेश वापस जा सकता है
- ब्रेग्जिट (ब्रिटेन का यूरोप से बाहर होना) के बाद सेंसेक्स में यह सबसे बड़ी गिरावट है। इस गिरावट के साथ ही डॉलर के मुकाबले रुपए में भी गिरावट दर्ज की गई।
- ब्रिटेन के यूरोपीय यूनियन से बाहर जाने के फैसले के बाद यानी 24 जून के बाद सोमवार को दर्ज की गई गिरावट, बाजार में सबसे बड़ी गिरावट है।
- कारोबारी सप्ताह के पहले दिन ही भारी गिरावट से निवेशकों की चिंता बढ़ गई है।
बैंक, रियल्टी सेक्टर में भारी बिकवाली
- एनएसई पर सेक्टोरियल इंडेक्स में बैंकिंग और रिलल्टी सेक्टर में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिल रही है।
- रियल्टी इंडेक्स 2.87 फीसदी, पीएसयू बैंक इंडेक्स 2.69 फीसदी, निजी बैंक इंडेक्स 2.16 फीसदी, बैंक निफ्टी 2.10 फीसदी, ऑटो इंडेक्स 2.32 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहे हैं।
निफ्टी के 47 स्टॉक लाल निशान में
- निफ्टी के 50 में से 47 स्टॉक लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। केवल आईटी सेक्टर से जुड़े इंफोसिस और टेक महिन्द्रा हरे निशान में बने हुए हैं।
- सबसे ज्यादा गिरावट यस बैंक 4.25 फीसदी, हिंडाल्को 3.52 फीसदी, बीएचईएल 3.34 फीसदी, आईसीआईआई बैंक 3.28 फीसदी, बैंक ऑफ बड़ौदा 3.20 फीसदी और एक्सिस बैंक 3.14% गिरकर कारोबार कर रहे हैं।
- हालांकि इंफोसिस 0.92% और टेक महिन्द्रा 0.81% बढ़कर कारोबार कर रहे हैं।
Latest Business News