A
Hindi News पैसा बिज़नेस सेंसेक्स में 30 और निफ्टी में 10 अंक की बढ़त , मुथूट फाइनेंस और टाटा मोटर्स के शेयर में 4% का बड़ा उछाल

सेंसेक्स में 30 और निफ्टी में 10 अंक की बढ़त , मुथूट फाइनेंस और टाटा मोटर्स के शेयर में 4% का बड़ा उछाल

बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 30 अंक की बढ़त के साथ 27848 के स्तर पर है। वहीं, NSE का प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 10 अंक बढ़कर 8510 पर है।

सेंसेक्स में 30 और निफ्टी में 10 अंक की बढ़त , मुथूट फाइनेंस और टाटा मोटर्स के शेयर में 4% का बड़ा उछाल- India TV Paisa सेंसेक्स में 30 और निफ्टी में 10 अंक की बढ़त , मुथूट फाइनेंस और टाटा मोटर्स के शेयर में 4% का बड़ा उछाल

नई दिल्ली। मंगलवार के सत्र में घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स फिलहाल (10:10 AM) सेंसेक्स करीब 30 अंक की बढ़त के साथ 27848 के स्तर पर है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 10 अंक की बढ़त के साथ 8510 पर पहुंच गया है।

 ये भी पढ़े:सितंबर तिमाही में इन कंपनियों के मुनाफे में लौटने की उम्मीद, मोटे रिटर्न के लिए शेयरों में करें निवेश

निफ्टी में शामिल 30 शेयरों में बढ़त

  • आज के कारोबार में निफ्टी में शामिल 30 शेयरों में बढ़त देखने को मिली है।
  • सबसे ज्यादा बढ़त टाटा मोटर्स (3.72 फीसदी), टाटा मोटर्स डीवीआर (3.19 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (2.5 फीसदी), बीएचईएल (2.05 फीसदी) और हिंडाल्को (1.7 फीसदी) शामिल हैं।
  • निफ्टी शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट एचसीएल टेक में देखने को मिल रही है। शेयर 1.21 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं एचडीएफसी में 0.9 फीसदी, कोटक महिंद्रा बैंक में 0.72 फीसदी की गिरावट रही है।

ये भी पढ़े: हर महीने 500 रुपए लगाकर ऐसे बन सकते हैं करोड़पति, बस करना होगा ये आसान काम

सेक्टर इंडेक्स का हाल

  • बड़े शेयरों के साथ ही बाजार को आज छोटे और मझोले शेयरों से भी अच्छा सपोर्ट मिल रहा है।
  • बाजार को सबसे ज्यादा मजबूती ऑटो शेयरों से मिल रही है।
  • इसके अलावा मेटल, आईटी और फार्मा शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिल रही है। हालांकि आज के कारोबार में एफएमसीजी शेयरों में बकवाली का दबाव बना हुआ है। फिलहाल सेंसेक्स करीब 35 अंक ऊपर और निफ्टी 8510 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है।
  • आज के शुरुआती कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉल कैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिल रही है।
  • बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0.25 फीसदी और स्मॉल कैप इंडेक्स 0.57 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।
  • बैंकिग शेयरों में भी आज खरीदारी देखने को मिल रही है।
  • बैंक निफ्टी 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 19396 अंक पर कारोबार कर रहा है।
  • बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स भी 0.40 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
  • निफ्टी के ऑटो, मेटल, आईटी, रियल्टी और फार्मा इंडेक्स में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिल रही है।
  • निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 1.1 फीसदी, मेटल इंडेक्स 0.5 फीसदी, आईटी इंडेक्स 0.5 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स 0.7 फीसदी और फार्मा इंडेक्स 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।
  • हालांकि कारोबार के इस दौरान एफएमसीजी शेयरों में 0.3 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।

Q2 Result Season: इन कंपनियों का मुनाफा 6 गुना तक बढ़ने की उम्मीद, बड़े रिटर्न के लिए लगाएं दांव

Latest Business News