A
Hindi News पैसा बिज़नेस शुरुआती कारोबार में बाजार में बढ़त, सेंसेक्स 30 अंक चढ़ा, निफ्टी 7600 के पार

शुरुआती कारोबार में बाजार में बढ़त, सेंसेक्स 30 अंक चढ़ा, निफ्टी 7600 के पार

बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 50 अंक और एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 20 अंक बढ़कर खुला। तेजी गायब होती नजर आ रही है।

शुरुआती कारोबार के दौरान बाजार में बढ़त, सेंसेक्स 30 अंक चढ़ा, निफ्टी 7600 के पार- India TV Paisa शुरुआती कारोबार के दौरान बाजार में बढ़त, सेंसेक्स 30 अंक चढ़ा, निफ्टी 7600 के पार

नई दिल्ली। मंगलवार की भारी गिरावट के बाद, आज घरेलू बाजार की शुरुआत हल्की बढ़त के साथ हुई है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 50 अंक और एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 20 अंक बढ़कर खुला। हालांकि कारोबार शुरू होने के कुछ देर बाद ही तेजी गायब हो गई। फिलहाल (9:42 बजे) सेंसेक्स 30 अंकों की बढ़त के साथ 24,913 पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 14 अंक चढ़कर 7617 आ पहुंच गया है।

घरेलू बाजारों में स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। मिडकैप शेयरों में भी थोड़ी बहुत खरीदारी दिख रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी बढ़कर 10580 के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.15 फीसदी बढ़कर 10525 के स्तर पर पहुंच गया है। मेटल, ऑटो, फार्मा, बैंकिंग, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, रियल्टी, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। हालांकि आईटी और पीएसयू बैंक दबाव में नजर आ रहे हैं। बैंक निफ्टी 0.2 फीसदी बढ़कर 15725 के स्तर पर पहुंच गया है।

अमेरिकी बाजारों में मुनाफावसूली देखने को मिली है। मंगलवार के कारोबारी सत्र में अमेरिकी बाजार 0.75-1 फीसदी की तेज गिरावट के साथ बंद हुए हैं। वहीं, अभी एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। ताइवान इंडेक्स 1.8 फीसदी टूट गया है, तो जापान के बाजार निक्केई में मामूली कमजोरी दिख रही है। हालांकि बाकी एशियाई बाजारों में मामूली बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है।

Latest Business News