नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार की आज कमजोर शुरुआत हुई है। एशियाई बाजारों पर दबाव और डॉलर के मुकाबले रुपए में कमजोरी के चलते सेंसेक्स में 0.40 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है। वही निफ्टी 7510 के नीचे कारोबार कर रहा है। रुपये में गिरावट का सिलसिला फिर से शुरू होता नजर आ रहा है। डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे की कमजोरी के साथ 67.22 पर खुला। इसके कारण बाजार में बिकवाली नजर आ रही है।
बाजार में 0.40 फीसदी की गिरावट
बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 92 अंक की गिरावट के साथ 24713 (9:40 बजे) के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 28 अंक फिसल कर 7510 के स्तर पर आ गया है। निफ्टी के 50 कंपनियों में से 29 में गिरावट देखने को मिल रही है।
फार्मा कंपनियों के शेयर में सबसे अधिक गिरावट
सेक्टर के आधार पर देखें तो पीएसयू बैंक और रियल्टी शेयरों को छोड़कर बाकी सभी सेक्टर गिरावट के लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। फार्मा में 1.86 फीसदी और एफएमसीजी में 0.89 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। सबसे अधिक गिरावट 5.10 फीसदी लुपिन के शेयर में आई है। एचसीएल टेक, एचडीएफसी, आईटीसी, केयर्न के शेयर्स भारी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।
रुपए में गिरावट का सिलसिला फिर शुरू
रुपए में गिरावट का सिलसिला फिर से शुरू होता नजर आ रहा है। सोमवार की गिरावट के बाद आज रुपए की कमजोरी का दायरा और बढ़ गया है। डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे की कमजोरी के साथ 67.22 पर खुला है। वहीं सोमवार के कारोबारी सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे कमजोर होकर 67.11 पर बंद हुआ था।
Latest Business News