नई दिल्ली। गुरुवार के दिन अमेरिकी और एशियाई बाजारों से मिले निगेटिव संकेतों के चलते घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 30 अंक गिरकर 28,885 और एनएसई का 50 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 10 अंक गिरकर 8907 पर आ गया है। आज के कारोबार में आईटी शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही है। टीसीएस का स्टॉक तीन फीसदी तक लुढ़क गया है।
सबसे ज्यादा बढ़ने वाले शेयर
बाजार में सबसे ज्यादा तेजी वाले शेयर एमवीएल लिमिटेड, टेक्नोफैब इंजीनियरिंग, एवरेस्टो कांटोसिलेंडर 10-15 फीसदी तक बढ़ गए है।
आईटी में सबसे ज्यादा गिरावट
एनएसई पर आईटी इंडेक्स को छोड़कर अन्य सभी सेक्टर इंडेक्स में तेजी देखने को मिल रही है। दरअसल देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी अमेरिकी और यूरोपीय कारोबार की आय में गिरावट का अनुमान लगाया है। इसीलिए आईटी सेक्टर पर दबाव है।
अब निवेशक क्या करें
मायस्टॉकरिसर्च के हेड लोकेश उप्पल का कहना है कि बाजार में जिस प्रकार से करेक्शन देखा है उसे सकारात्मक मानना चाहिए। क्योंकि जिस तरह से बाजार ने पिछले 2-3 दिनों में तेजी देखने को मिली थी। उस कारण बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिल रही है। जब तक निफ्टी में 8900 के स्तर को बरकरार रखता है तब तक निफ्टी में हर गिरावट पर खरीदारी की जा सकती है।
Latest Business News