नई दिल्ली। बैंकिंग, मेटल, एफएमसीजी शेयरों में गिरावट के चलते घरेलू शेयर बाजार में तेज बिकवाली देखने को मिल रही है। बीएसई का 30 स्टॉक्स का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 250 अंक गिरकर 28,810 और निफ्टी 80 अंक गिरकर 8870 पर आ गया है।
आईटी स्टॉक्स में खरीदार
गुरुवार के सत्र की भारी गिरावट के बाद आईटी शेयरों में खरीदारी लौटी है। जबकि अन्य सेक्टर इंडेक्स में तेज गिरावट है। वहीं, सबसे ज्यादा तेजी एचसीएल टेक 2 फीसदी, माइंडट्री 1 फीसदी, सायंट 1 फीसदी, टीसीएस 1फीसदी और विप्रो 0.50 फीसदी देखने को मिल रही है। आपकों बाते दें कि टीसीएस की गाइडेंस घटाने के बाद गुरुवार को आईटी शेयरों में भारी गिरावट खने को मिली थी।
आईटी को छोड़ सभी सेक्टर लाल निशान में
एनएसई के सेक्टोरियल इंडेक्स में आईटी को छोड़कर सभी सेक्टोरियल इंडेक्स में गिरावट देखने को मिल रही है। सबसे ज्यादा गिरावट प्राइवेट बैंक सेक्टर 0.98, पीएसयू बैंक सेक्टर 0.93 फीसदी, एफएमसीजी 0.53 फीसदी, बैंक निफ्टी 0.89 फीसदी, ऑटो 0.58 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 0.21 फीसदी नीचे गिरकर कारोबार कर रहा है।
निफ्टी के 44 स्टॉक्स में गिरावट
निफ्टी के 50 में से 44 स्टॉक लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा गिरावट यस बैंक 3.41 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 1.63 फीसदी, एचडीएफसी 1.61 फीसदी, टाटा मोटर्स 1.57 फीसदी, आईटीसी 1.45 फीसदी, एक्सिस बैंक 1.33 फीसदी, टाटा मोटर्स डीवीआर 1.27 फीसदी और एसीसी में 1.25 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।
Latest Business News