मुंबई। देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में गुरुवार को मजबूती का रुख बना हुआ है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.58 बजे 118 अंकों की मजबूती के साथ 25,220 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 25 अंकों की मजबूती के साथ 7,731 पर कारोबार करते देखे गए। मिडकैप-स्मॉलकैप शेयर भी मजबूती दिखा रहे है। चीन के बाजारों में गिरावट के बावजूद घरेलू बाजार में तेजी देखने को मिल रही है।
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 85.93 अंकों की मजबूती के साथ 25,187.66 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 24.45 अंकों की बढ़त के साथ 7,731.00 पर खुला। सेक्टर के आधार पर आईटी और मीडिया सेक्टर को छोड़ बाकी सभी सेक्टर हरे निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा रियल्टी और फार्मा सेक्टर तेजी आई। वहीं आईटी और मीडिया सेक्टर सपाट नजर आ रहे हैं।
निफ्टी के शेयरों की बात करें तो सन फार्मा में 2.3 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं टाटा मोटर्स 1.4 फीसदी, एचडीएफसी और ल्यूपिन भी 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखा रहे हैं। दूसरी ओर अदानी पोर्ट्स 2.6 फीसदी की खासी गिरावट दिखा रहा है। वहीं अल्ट्राटेक सीमेंट और जी एंटरटेनमेंट के शेयर भी करीब 1 फीसदी से ज्यादा टूटे हैं।
आज भी रुपए में गिरावट देखने को मिल रही है। रुपए की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है। डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे की गिरावट के साथ 66.59 पर खुला है। वहीं बुधवार के कारोबारी सत्र में डॉलर के मुकाबले कमजोरी के साथ 66.55 के स्तर पर बंद हुआ था।
Latest Business News