उतार-चढ़ाव वाले कारोबार में सेंसेक्स लगातार तीसरे दिन मजबूत
विदेशी पूंजी प्रवाह तथा वैश्विक बाजारों में बढ़त के बीच उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज लगातार तीसरे दिन मजबूत हुआ।
मुंबई। विदेशी पूंजी प्रवाह तथा वैश्विक बाजारों में बढ़त के बीच उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स लगातार तीसरे दिन मजबूत हुआ। हालांकि बढ़त मामूली रही। निवेशकों ने सतर्क रूख अपनाया क्योंकि हाल की तेजी से कई शेयरों के मूल्य चढ़े हुए थे। ऐसे में उन्होंने मौजूदा उच्च स्तर पर निवेश को कम किया, जिससे प्रमुख सूचकांक दिन के उच्च स्तर से नीचे आए। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में मजबूती के साथ खुला लेकिन अंत में मामूली 7.04 अंक या 0.03 फीसदी की बढ़त के साथ 27,815.18 अंक पर बंद हुआ।
यह भी पढ़ें- 104 अंकों की जोरदार शुरुआत के बाद फिसला सेंसेक्स, निफ्टी में भी गिरावट
यह भी पढ़ें- क्या नई रणनीति संकट से उबार पाएगी स्नैपडील को, छवि सुधारने की हो रही है कवायद?
पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स 681.24 अंक मजबूत हो चुका है। बाजार पर सतत पूंजी प्रवाह तथा वैश्विक बाजारों में तेजी का असर है। ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से अलग होने से उत्पन्न स्थिति से निपटने को लेकर केंद्रीय बैंकों द्वारा प्रोत्साहन दिये जाने की उम्मीद में वैश्विक बाजारों में मजबूती देखी जा रही है। इसके विपरीत एनएसई निफ्टी 1.55 अंक या 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 8,519.50 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 13 लाभ में रहे। टाटा स्टील सर्वाधिक 4.47 फीसदी, गेल 3.09 फीसदी, ओएनजीसी 3.01 फीसदी, कोल इंडिया 2.0 फीसदी, इंफोसिस 1.46 फीसदी तथा टीसीएस 1.21 फीसदी मजबूत हुए। टीसीएस गुरुवार को वित्तीय नतीजे की घोषणा करने वाली है। वहीं दूसरी तरफ पावर ग्रिड, ल्यूपिन, एल एंड टी, मारुति सुजुकी, एशियन पेंट्स, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, सन फार्मा, महिंद्रा एंड महिंद्रा तथा एचडीएफसी बैंक में 2.85 फीसदी तक की गिरावट रही।
सार्वजनिक क्षेत्र की NBCC इंडिया का शेयर 10.72 फीसदी नीचे आया। सरकार ने एनबीसीसी में 15 फीसदी विनिवेश को आज मंजूरी दी जिससे कंपनी का शेयर नीचे आया। वैश्विक स्तर पर जापान का निक्की 0.84 फीसदी, हांगकांग का हैंगसेंगे 0.46 फीसदी जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.37 फीसदी मजबूत हुए। यूरोपीय बाजारों में भी शुरूआती कारोबार में बढ़त देखने को मिली।