मुंबई। देश के शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में गुरुवार को तेजी का रुख है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.59 बजे 7.66 अंकों की तेजी के साथ 26,071.78 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 4.70 अंकों की तेजी के साथ 7,984.60 पर कारोबार करते देखे गए। बीएसई के मिडकैप-स्मॉलकैप इंडेक्स में तेजी देखने को मिल रही है।
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 14.16 अंकों की तेजी के साथ 26,078.28 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 12.5 अंकों की गिरावट के साथ 7,967.40 पर खुला। सेक्टर्स की बात करें तो ऑटो, एफएमसीजी, आईटी में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं, रियल्टी में सबसे ज्यादा 2 फीसदी, फाइनेंशियल सर्विसेज, मीडिया और फार्मा सेक्टर में तेजी देखने को मिल रही है।
सेंसेक्स की दिग्गज कंपनी में भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, ओएनजीसी, एक्सिस बैंक और एमएंडएम मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं गिरने वाले शेयरों की बात करें तो आईटीसी, मारुति सुजुकी, इंफोसिस, अदानी पोर्ट और विप्रो 1.1 फीसदी तक की कमजोरी दर्ज की गई। निफ्टी के शेयरों में आज भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट 1.7 फीसदी तक की उछाल आई है। हालांकि एचसीएल टेक, आईटीसी और मारुति में गिरावट देखने को मिली।
डॉलर के मुकाबले रुपए ने आज हल्की बढ़त के साथ शुरुआत की। डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे की मजबूती के साथ 66.39 पर खुला है। डॉलर के मुकाबले रुपए में बुधवार को भी सुधार दिखा था। रुपया कल 8 पैसे की मजबूती के साथ 66.44 पर बंद हुआ था।
Latest Business News