मुंबई। देश के शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में बुधवार को गिरावट का रुख है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.16 बजे 134.15 अंकों की गिरावट के साथ 27,847.56 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 17.10 अंकों की गिरावट के साथ 8,605.80 पर कारोबार करते देखे गए।
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 26.81 अंकों की तेजी के साथ 28,008.52 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 12.30 अंकों की तेजी के साथ 8,635.20 पर खुला।
एक्सपर्ट्स के मुताबिक राज्य सभा में जीएसटी बिल पर चर्चा होने से पहले शेयर बाजार पर दबाव नजर आ रहा है। निफ्टी की 50 कंपनियों में से 24 लाल निशान में कारोबार कर रहा है। शेयर्स की बात करें तो सबसे ज्यादा एचसीएल टेक में 4.45 फीसदी, इंफ्राटेल में 2.46 फीसदी, आइडिया में 1.64 फीसदी और कोल इंडिया में 1.38 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं आटीसी में 2.40 फीसदी की गिरावट आई है। एचडीएफ और रिलायंस भी गिरावट के साथ कारोबार कर रही है।
रुपया शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले दो पैसे मजबूत
रुपया लगातार सातवें दिन बढ़त बरकरार रखते हुए शुरुआती कारोबार में दो पैसे की बढ़त के साथ 66.71 पर पहुंच गया। ऐसा निर्यातकों और बैंकों की ओर से अमेरिकी मुद्रा की बिकवाली बढ़ने के मद्देनजर हुआ। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि विदेशी कोष के सतत प्रवाह से भी रुपए को समर्थन मिला लेकिन घरेलू बाजार में शुरुआती नरमी तथा अन्य मुद्राओं के मुकाबले डालर में तेजी से घरेलू मुद्रा की तेजी पर लगाम लगी। उन्होंने कहा, हालांकि, आज दिन में राज्य सभा में जीएसटी पर होने वाली चर्चा से पहले कारोबारी सतर्क रहे। रुपया कल के कारोबार में एक पैसा चढ़कर 66.73 पर पहुंच गया।
Latest Business News