A
Hindi News पैसा बिज़नेस शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में हल्की गिरावट, सेंसेक्स 52 अंक टूटा, 8600 के करीब निफ्टी

शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में हल्की गिरावट, सेंसेक्स 52 अंक टूटा, 8600 के करीब निफ्टी

सेंसेक्स सुबह 9.31 बजे 52 अंकों की कमजोरी के साथ 27,933.54 पर जबकि निफ्टी भी लगभग इसी समय 18.55 की मामूली कमजोरी के साथ 8,610.60 पर कारोबार करते देखे गए।

शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में हल्की गिरावट, सेंसेक्स 52 अंक टूटा, 8600 के करीब निफ्टी- India TV Paisa शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में हल्की गिरावट, सेंसेक्स 52 अंक टूटा, 8600 के करीब निफ्टी

मुंबई। देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में मंगलवार को हल्की गिरावट का रुख देखने को मिल रहा है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.31 बजे 52 अंकों की कमजोरी के साथ 27,933.54 पर जबकि निफ्टी भी लगभग इसी समय 18.55 की मामूली कमजोरी के साथ 8,610.60 पर कारोबार करते देखे गए। हालांकि मिडकैप-स्मॉल कैप शेयरों में मिला-जुला रुझान देखने को मिल रहा है।

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 27.02 अंकों की मजबूती के साथ 28,012.56 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 0.8 अंकों की मामूली कमजोरी के साथ 8,628.35 पर खुला। वहीं निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में बीएचईएल, एनटीपीसी, हिंडाल्को, ओएनजीसी और सन फार्मा सबसे ज्यादा 2.7 फीसदी तक टूटे। वहीं चढ़ने वाले शेयरों में इंफोसिस, गेल, टाटा पावर, एचसीएल टेक और टीसीएस में 1.5 फीसदी तक की तेजी दर्ज की गई।

डॉलर के मुकाबले आज रुपया 7 पैसे मजबूत होकर 67.12 पर खुला है। वहीं सोमवार के कारोबारी सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे कमजोर होकर 67.19 पर बंद हुआ है। बैंकर्स की ओर से डॉलर की बिकवाली की जा रही है जिसके कारण रुपए को सहारा मिला है। हालांकि महीने के अंत में अक्सर डॉलर की डिमांड बढ़ जाती है। ऐसे में डॉलर के मुकाबले रुपए में कमजोरी देखने को मिल सकती है।

Latest Business News