A
Hindi News पैसा बिज़नेस अगले 9 महीने में 30,000 के पार पहुंचेगा सेंसेक्‍स

अगले 9 महीने में 30,000 के पार पहुंचेगा सेंसेक्‍स

मॉर्गन स्टेनली के मुताबिक अगले साल मार्च तक सेंसेक्स अब तक के सबसे ऊंचे स्‍तर पर पहुंच जाएगा। अनुमान है कि सेंसेक्‍स 30,000 अंक के आंकड़े को पार कर लेगा।

बाजार की कमजोर शुरुआत, मॉर्गन स्टैनली का अनुमान 30,000 के पार पहुंचेगा सेंसेक्‍स- India TV Paisa बाजार की कमजोर शुरुआत, मॉर्गन स्टैनली का अनुमान 30,000 के पार पहुंचेगा सेंसेक्‍स

नई दिल्‍ली। गुरुवार को भारतीय शेयर बाजारों में कमजोर शुरुआत हुर्इ। बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज कमजोर एशियाई रुझान के बीच मुनाफावसूली से करीब 55 अंक टूटा। सूचकांक 54.87 अंक या 0.20 प्रतिशत गिरकर 26,659.06 पर चल रहा था। लेकिन लॉन्‍ग टर्म में शेयर बाजार में अच्‍छे दिनों की उम्‍मीद है। अमेरिकी ब्रोकरेज कंपनी मॉर्गन स्टेनली  के अनुसार अन्य वैश्विक शेयर बाजारों की तुलना में भारतीय शेयर बाजार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। कंपनी के मुताबिक ये ट्रेड साफ इशारा कर रहे हैं कि अगले साल मार्च तक सेंसेक्स अब तक के सबसे ऊंचे स्‍तर पर पहुंच जाएगा। अनुमान है कि सेंसेक्‍स 30,000 अंक के आंकड़े को पार कर लेगा।

मॉर्गन स्टेनली इंडिया के इक्विटी शोध प्रमुख रिधम देसाई के मुताबिक सेंसेक्स में अगले साल मार्च तक तेजी का रुख देखने को मिलेगा। ऐसे में सेंसेक्‍स 30,000 अंक के लक्ष्‍य को पार कर सकता है। जबकि सामान्य स्थिति में इसके 27,500 अंक रहने की उम्मीद है।

शुरुआती कारोबार में 55 अंक टूटा सेंसेक्‍स

बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज कमजोर एशियाई रुझान के बीच मुनाफावसूली से करीब 55 अंक टूटा। सूचकांक 54.87 अंक या 0.20 प्रतिशत गिरकर 26,659.06 पर चल रहा था। सेंसेक्स में पिछले सत्र के दौरान 45.97 अंक की तेजी दर्ज हुई थी।  एनएसई निफ्टी 25.20 अंक या 0.30 प्रतिशत गिरकर 8,154.75 पर चल रहा था। कारोबारियों ने कहा कि एशियाई बाजारों में नरमी के रूझान के बीच प्रतिभागियों द्वारा मुनाफावसूली से बाजार का रुख प्रभावित हुआ।

चालू वित्‍त वर्ष में RBI करेगा ब्‍याज दरों में और आधा फीसदी कटौती, मॉर्गन स्‍टेनली ने जताया अपना अनुमान

Latest Business News