मुंबई। देश के शेयर बाजारों में बुधवार को भी तेजी देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 109.16 अंकों की तेजी के साथ 13 महीने के उच्च स्तर 28,452.17 पर जाकर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 41.85 अंकों की तेजी के साथ 8,786.20 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 29.24 अंकों की तेजी के साथ 28,372.25 पर खुला और 109.16 अंकों या 0.39 फीसदी तेजी के साथ 28,452.17 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,532.25 के ऊपरी और 28,363.10 के निचले स्तर को छुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 9.7 अंकों की तेजी के साथ 8,754.05 पर खुला और 41.85 अंकों या 0.48 फीसदी तेजी के साथ 8,786.20 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,819.20 के ऊपरी और 8,754.05 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप में और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी देखी गई। मिडकैप 48.92 अंकों की तेजी के साथ 13,217.31 पर और स्मॉलकैप 22.70 अंकों की तेजी के साथ 12,648.79 पर बंद हुआ। बीएसई के 19 में से 12 सेक्टरों में तेजी रही। पूंजीगत वस्तु (1.40 फीसदी), बैंकिंग (1.20 फीसदी), वित्त (1.08 फीसदी), औद्योगिक (1.04 फीसदी) और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.71 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। बीएसई के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे धातु (1.40 फीसदी), रियल्टी (0.81 फीसदी), ऊर्जा (0.47 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (0.42 फीसदी) और सूचना प्रौद्योगिकी (0.39 फीसदी)।
Latest Business News