मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा शीघ्र ही नीतिगत ब्याज दर में कटौती की उम्मीदों के बीच खरीदारी बढ़ने से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुक्रवार को 40 अंक चढ़कर एक महीने के उच्च स्तर 24,646.48 पर बंद हुआ। साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 1,492.18 अंक या 6.44 फीसदी चढ़ा, जबकि निफ्टी में 455.60 अंक या 6.48 फीसदी की मजबूती आई।
बीएसई का तीस शेयर आधारित सेंसेक्स सुबह मजबूत खुला। कारोबार के दौरान यह 24,531.80 अंक तक लुढ़का हालांकि बाद में सुधरकर 39.49 अंक की मजबूती दिखाता हुआ 24,646.48 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स इससे पहले एक फरवरी को इस स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स में बीते तीन सत्रों में 1604.99 अंक की मजबूती दर्ज की गई है। एनएसई का निफ्टी 9.75 अंक चढ़कर 7,485.35 अंक पर बंद हुआ।
लिवाली समर्थन के कारण भेल, एसबीआई, कोल इंडिया, टाटा मोटर्स, सिप्ला, ओएनजीसी, बजाज ऑटो, डा रेड्डीज, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी लिमिटेड, टाटा स्टील, इंफोसिस, हीरो मोटोकॉर्प, महिंद्रा एंड महिंद्रा व हिंदुस्तान यूनीलीवर के शेयर लाभ के साथ बंद हुए। वहीं मुनाफा बिकवाली के कारण सन फार्मा, एशियन पेंट्स, विप्रो, मारुति सुजुकी, एलएंडटी, भारती एयरटेल, टीसीएस, गेल, आरआईएल व एनटीपीसी के शेयर में गिरावट आई।
Latest Business News