नई दिल्ली। शेयर बाजार में लगातार 2 दिन तक जिन शेयरों में खरीदारी की वजह से मजबूती देखी जा रही थी उन पीएसयू बैंक शेयरों में आज भारी गिरावट आई और इस वजह से आज शेयर बाजार भी टूट गया है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 205.71 प्वाइंट की गिरावट के साथ 33968.68 पर बंद हुआ है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 62.85 प्वाइंट घटकर 10121.30 के स्तर पर बंद हुआ है।
शेयर बाजार में आज पीएसयू बैंक इंडेक्स और मेटल इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है, इनके अलावा मीडिया, रियलिटी और एफएमसीजी इंडेक्स में भी बिकवाली देखने को मिली है, सभी सेक्टर इंडेक्स में सिर्फ आईटी इंडेक्स बढ़ा है बाकी सब लाल निशान के साथ बंद हुए हैं।
शेयरों की बात करें तो निफ्टी की 50 में से 30 कंपनियां गिरावट के साथ बंद हुई हैं और सेंसेक्स की 30 में से 18 कंपनियों ने लाल निशान के साथ क्लोजिंग दी है। निफ्टी पर घटने वाली कंपनियों में सबसे आगे भारती एयरटेल टाटा स्टील, वेदांत, अडानी पोर्ट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक और बजाज ऑटो के शेयर रहे।
Latest Business News