मुंबई। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 215 अंक टूटकर तीन सप्ताह के निचले स्तर 24,785.42 अंक पर आ गया। टिकाऊ उपभोक्ता सामान, आईटी और बैंकिंग शेयरों में मुनाफावसूली से बाजार नीचे आया। इसके अलावा निवेशकों की निगाह कंपनियों के तिमाही नतीजों पर भी लगी है। इससे बाजार धारणा प्रभावित हुई। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी महत्वपूर्ण 7,600 अंक के स्तर से नीचे आ गया।
ब्रोकरों ने कहा कि चौथी तिमाही के नतीजों से पहले निवेशकों ने सतर्कता का रुख अपनाया है। इसके अलावा वैश्विक संकेतक भी मिलेजुले थे। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 24,998.79 अंक पर ऊपर खुलने के बाद 25,000 अंक के स्तर को पारकर दिन के उच्चस्तर 25,013.13 अंक तक गया। हालांकि, कारोबार के मध्य में बिकवाली शुरू होने से सेंसेक्स नीचे आने लगा। अंत में सेंसेक्स 215.21 अंक या 0.86 फीसदी के नुकसान से 24,685.42 अंक पर बंद हुआ। यह 17 मार्च के बाद सबसे निचला बंद स्तर है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 67.90 अंक या 0.89 फीसदी के नुकसान से 7,546.45 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की कंपनियों में अडानी पोर्ट्स का शेयर 3.36 फीसदी नुकसान से 217.10 रुपए पर आ गया। मारुति सुजुकी का शेयर 2.81 फीसदी टूटकर 3,471.65 रुपए का रह गया। एचडीएफसी में 2.58 फीसदी की गिरावट आई। इसके अलावा एलएंडटी, आईटीसी लि., इंफोसिस, विप्रो, टाटा स्टील, एचयूएल, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, बजाज ऑटो, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स के शेयर भी नुकसान में रहे। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 नुकसान में रहे, जबकि भेल, कोल इंडिया, ल्यूपिन, डॉ रेड्डीज, ओएनजीसी, आरआईएल और एनटीपीसी सहित 12 में फायदा रहा।
Latest Business News