मुंबई। वैश्विक वृद्धि को लेकर चिंता के बीच शेयर बाजारों में लगातार तीसरे दिन गिरावट रही और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 127.97 अंक टूटकर तीन सप्ताह के निचले स्तर 25,101.73 अंक पर बंद हुआ। जियोजीत बीएनपी परिबा फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर के मुताबिक वैश्विक वृद्धि दर के अनुमान में कमी तथा तेल कीमतों में अस्थिरता से वैश्विक बाजार में घबराहट है जिसका प्रभाव घरेलू बाजार पर भी पड़ा।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स गिरावट के साथ 25,210.87 अंक पर खुला लेकिन बाद में थोड़ा सुधरकर 25,245.70 पर चला गया। हालांकि, उच्च स्तर बरकरार नहीं रह सका और सूचकांक 25,061.04 अंक नीचे तक चला गया। अंत में यह 127.97 अंक या 0.51 फीसदी गिरावट के साथ 25,101.73 अंक पर बंद हुआ। तीन सत्रों में सेंसेक्स 504.89 अंक गिर चुका है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी दबाव में रहा और 40.45 अंक या 0.52 फीसदी की गिरावट के साथ 7,706.55 अंक पर बंद हुआ।
वैश्विक स्तर पर हांगकांग, सिंगापुर, चीन, दक्षिण कोरिया तथा ताइवान के बाजारों में 1.36 फीसदी तक की गिरावट आई। सार्वजनिक अवकाश के कारण जापान का शेयर बाजार बंद रहा। यूरोपीय बाजारों में फ्रांस, जर्मनी तथा ब्रिटेन के बाजारों में गिरावट दर्ज की गई। घरेलू बाजार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में 19 नुकसान में रहे। कोल इंडिया स्थिर रहा। नुकसान में रहने वाले प्रमुख शेयरों में अडानी पोर्ट्स (11.98 फीसदी), टाटा मोटर्स (6.76 फीसदी), टाटा स्टील (5.60 फीसदी), भेल (3.78 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (2.98 फीसदी), एसबीआई (2.23 फीसदी) तथा ओएनजीसी (2.18 फीसदी) शामिल हैं। हालांकि, एचडीएफसी 2.86 फीसदी, एनटीपीसी 1.35 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 0.89 फीसदी तथा इंफोसिस 0.75 फीसदी मजबूत हुए।
Latest Business News