A
Hindi News पैसा बिज़नेस शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 200 प्वाइंट से ज्यादा लुढ़का

शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 200 प्वाइंट से ज्यादा लुढ़का

शेयर बाजार में मंगलवार को भारी गिरावट के बाद आज बुधवार को फिर से बिकवाली हावी होती दिख रही है, शुरुआती कारोबार में ही बाजार टूट गया है, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 200 प्वाइंट से ज्यादा की गिरावट के साथ 34735.11 के निचले स्तर तक गया है जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने 10564.15 का निचला स्तर छुआ है और फिलहाल 58.65 प्वाइंट की गिरावट के साथ 10574.65 पर कारोबार कर रहा है

Sensex fall about 200 points during opening trade on Wednesday- India TV Paisa Sensex fall about 200 points during opening trade on Wednesday

नई दिल्ली। शेयर बाजार में मंगलवार को भारी गिरावट के बाद आज बुधवार को फिर से बिकवाली हावी होती दिख रही है, शुरुआती कारोबार में ही बाजार टूट गया है, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 200 प्वाइंट से ज्यादा की गिरावट के साथ 34735.11 के निचले स्तर तक गया है जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने 10564.15 का निचला स्तर छुआ है और फिलहाल 58.65 प्वाइंट की गिरावट के साथ 10574.65 पर कारोबार कर रहा है।

शुरुआती कारोबार में आईटी इंडेक्स को छोड़ बाकी सभी सेक्टर इंडेक्स में गिरावट देखी जा रही है। सबसे ज्यादा गिरावट पीएसयू बैंक, फार्मा, फाइनेशियल सर्विसेज और रियलिटी इंडेक्स में देखी जा रही है। शेयरों की बात करें तो टाटा मोटर्स, वेदांत, हीरो मोटोकॉर्प, हिंडाल्को, एक्सिज बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, यश बैंक और मारुती के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखी जा रही है।

शीतल पेय बनाने वाली कंपनि मनपसंद ब्रेवरेजिस के शेयर में आज भी लगातार तीसरे दिन गिरावट देखी जा रही है, शुरुआती कारोबार में ही कंपनी का सेयर करीब 10 प्रतिशत तक घट चुका है। 3 दिन में इस कंपनी के शेयर में करीब 43 प्रतिशत की गिरावट आ चुकी है। 3 दिन पहले शेयर का भाव 435 रुपए के करीब था जो अब घटकर 248 रुपए पर आ गया है। बढ़ने वाली कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोल इंडिया, पावर ग्रिड, ओएनजीसी, टेक महिंद्रा, इंफोसिस और यूपीएल के शेयर हैं।

Latest Business News