रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसला बाजार, निफ्टी 16600 से नीचे हुआ बंद
आज सेंसेक्स ने 56,118.57 का और निफ्टी ने 16,701.85 का ऑल टाइम हाई स्तर छुआ। बीएसई पर लिस्टेड सभी कंपनियों का कुल मार्केट कैप 242 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया।
नई दिल्ली। शेयर बाजार में बढ़त का सिलसिला आज थम गया है। सेंसेक्स में 4 दिन से जारी और निफ्टी में 7 दिन से जारी बढ़त के बाद आज प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं, हालांकि गिरावट से पहले आज सेंसेक्स और निफ्टी ने अपना नया ऑल टाइम हाई भी दर्ज किया। बुधवार के कारोबार में सेंसेक्स 163 अंक की गिरावट के साथ 55629 के स्तर पर और निफ्टी 46 अंक की गिरावट के साथ 16569 के स्तर पर बंद हुआ है। कारोबार में एफएमसीजी सेक्टर में सबसे ज्यादा बढ़त रही है, वहीं मेटल सेक्टर आज गिरावट के साथ बंद हुए हैं।
कैसा रहा आज का कारोबार
शेयर बाजार में आज बढ़त के साथ शुरुआत देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गये। आज सेंसेक्स ने 56,118.57 का और निफ्टी ने 16,701.85 का ऑल टाइम हाई स्तर छुआ। ये पहली बार है जब सेंसेक्स ने 56 हजार का स्तर पार किया है। हालांकि ऊपरी स्तरों के बाद सेंसेक्स में तेज गिरावट देखने को मिली और दोपहर के बाद सेंसेक्स 55,514.89 के दिन के निचले स्तरों पर पहुंचा। यानि सेंसेक्स में आज अधिकतम 600 अंक से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। बाजार में गिरावट इससे भी कहीं ज्यादा हो सकती थी, हालांकि टीसीएस और रिलायंस इंडस्ट्रीज के हरे निशान में बंद होने से नुकसान सीमित रहा। रिलायंस इंडस्ट्रीज का स्टॉक 0.35 प्रतिशत और टीसीएस आज 0.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ। दूसरी तरफ कोटक महिंद्रा बैंक 2.09 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 1.80 प्रतिशत और एचडीएफसी 1.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ।
नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा BSE मार्केट कैप
आज आई रिकॉर्ड बढ़त के बीच बीएसई पर लिस्टेड सभी कंपनियों का कुल मार्केट कैप 242 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया। बाजार के रिकॉर्ड स्तरों पर पहुंचने के दौरान कुल मार्केट कैप भी 2,42,08,041.64 करोड़ के नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। कारोबार के अंत में बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 2,41,17,169.55 पर आकर बंद हुआ। आज के कारोबार के दौरान 207 स्टॉक साल के उच्च स्तर पर और 34 स्टॉक साल के निचले स्तर पर पहुंच गये। वहीं 236 स्टॉक में आज कारोबार के दौरान अपर सर्किट देखने को मिला।