A
Hindi News पैसा बिज़नेस बाजार में थमी गिरावट, सेंसेक्स 17 अंक चढ़कर 27,714 पर हुआ बंद

बाजार में थमी गिरावट, सेंसेक्स 17 अंक चढ़कर 27,714 पर हुआ बंद

राज्यसभा द्वारा ऐतिहासिक वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विधेयक को मंजूरी के बाद आज शेयर बाजार में चार दिन से चली आ रही गिरावट का सिलसिला थम गया।

राज्‍य सभा में जीएसटी पास होने से बाजार में थमी गिरावट, सेंसेक्स 17 अंक चढ़कर 27,714 पर हुआ बंद- India TV Paisa राज्‍य सभा में जीएसटी पास होने से बाजार में थमी गिरावट, सेंसेक्स 17 अंक चढ़कर 27,714 पर हुआ बंद

मुंबई। राज्यसभा द्वारा ऐतिहासिक वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विधेयक को मंजूरी के बाद आज शेयर बाजारों में चार दिन से चली आ रही गिरावट का सिलसिला थम गया। सेंसेक्स मामूली लाभ के साथ बंद हुआ। वैश्विक बाजारों में मजबूती से भी यहां धारणा को बल मिला।

कारोबार के अंत में बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 17 अंक की सीमित बढ़त के साथ बंद हुआ। आज कारोबार में वाहन, रीयल्टी, बुनियादी ढांचा, बिजली और स्वास्थ्य सेवा कंपनियों के शेयरों में लिवाली का दौर चला, जबकि टिकाऊ उपभोक्ता सामान, आईटी, बैंकिंग और एफएमसीजी कंपनियों के शेयर बिकवाली दबाव में रहे। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 224 अंक चढ़ गया, लेकिन बाद में मुनाफावसूली का सिलसिला चलने से यह नीचे आया। अंत में सेंसेक्स 16.86 अंक या 0.06 फीसदी लाभ से 27,714.37 अंक पर बंद हुआ।

Samsung Galaxy Note 5 पर हुई 14,000 रुपए की कटौती, 40,000 में खरीदा जा सकता है

इससे पिछले चार सत्रों में सेंसेक्स 511.11 अंक टूटा था। सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील सबसे अधिक 4.60 फीसदी चढ़कर 374.05 रुपए पर पहुंच गया। नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी भी 6.25 अंक या 0.07 फीसदी लाभ से 8,551.10 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 8,601.40 से 8,518.15 अंक के दायरे में रहा।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी देखी गई। मिडकैप 46.95 अंकों की तेजी के साथ 12,487.58 पर और स्मॉलकैप 47.29 अंकों की तेजी के साथ 12,127.78 पर बंद हुआ।  बीएसई के 19 में से 12 सेक्टरों में तेजी देखी गई। रियल्टी (2.25 फीसदी), धातु (1.53 फीसदी), वाहन (1.35 फीसदी), दूरसंचार (1.00 फीसदी) और औद्योगिक (0.99 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.82 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.53 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.31 फीसदी), बैंकिंग (0.17 फीसदी) और तेज खपत उपभोक्ता वस्तुओं (0.12 फीसदी) की गिरावट रही।

Latest Business News