A
Hindi News पैसा बिज़नेस वैश्विक संकेतों से बाजार में आया सुधार, सेंसेक्‍स 50 अंक मजबूत होकर 24,485 पर बंद

वैश्विक संकेतों से बाजार में आया सुधार, सेंसेक्‍स 50 अंक मजबूत होकर 24,485 पर बंद

यूरोप और जापान में प्रोत्साहन पैकेजों की उम्मीद में एशियाई बाजारों में तेजी आने से सोमवार को भारतीय बाजार में सुधार आया।

वैश्विक संकेतों से बाजार में आया सुधार, सेंसेक्‍स 50 अंक मजबूत होकर 24,485 पर बंद- India TV Paisa वैश्विक संकेतों से बाजार में आया सुधार, सेंसेक्‍स 50 अंक मजबूत होकर 24,485 पर बंद

मुंबई। यूरोप और जापान में प्रोत्साहन पैकेजों की उम्मीद में एशियाई बाजारों में तेजी और अमेरिका में भयंकर तूफान के बाद तेल की कीमतों में उछाल आने से सोमवार को भारतीय बाजार में सुधार आया। बंबई शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 50.29 अंकों की तेजी के साथ 24,485.95 पर और निफ्टी 13.70 अंकों की तेजी के साथ 7,436.15 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 105.31 अंकों की तेजी के साथ 24,540.97 पर खुला और 50.29 अंकों या 0.21 फीसदी तेजी के साथ 24,485.95 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 24,650.57 के ऊपरी और 24,433.67 के निचले स्तर को छुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 46.30 अंकों की तेजी के साथ 7,468.75 पर खुला और 13.70 अंकों या 0.18 फीसदी तेजी के साथ 7,436.15 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,487.15 के ऊपरी और 7,421.20 के निचले स्तर को छुआ।

यह भी पढ़ें

स्‍टार्टअप को मिलेगी 3 साल तक निरीक्षण और रिटर्न से छूट, श्रम मंत्रालय ने EPFO व ESIC को दिए निर्देश

ब्रोकरों का कहना है कि अमेरिका में यह अटकल जोरों पर है कि फेडरल रिजर्व फिलहाल दरों में वृद्धि टालेगा। इससे शेयरों पर सकारात्मक असर पड़ा। इसके अलावा, निचले स्तर पर मौजूद प्रमुख शेयरों में लिवाली समर्थन से भी बाजार की धारणा मजबूत हुई। इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स 473.45 अंक चढ़कर बंद हुआ था। मंगलवार को गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में बाजार बंद रहेंगे अन्य एशियाई बाजारों में शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.75 फीसदी, हांगकांग का हैंगसेंग 1.36 फीसदी और जापान का निक्केई 0.90 फीसदी मजबूती के साथ बंद हुआ।

सेंसेक्स में शामिल 30 में से 15 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जिसमें टाटा स्टील में सबसे अधिक 2.73 अंक की बढ़त दर्ज की गई। वहीं सन फार्मा 2.25 फीसदी, ओएनजीसी 1.57 फीसदी, कोल इंडिया 1.52 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 1.46 फीसदी, एचडीएफसी 1.40 फीसदी, हिंदुस्तान यूनीलिवर 1.16 फीसदी और एचडीएफसी बैंक 0.94 फीसदी मजबूत रहा। दूसरी ओर गेल 3.09 फीसदी, हीरो मोटोकॉर्प 2.52 फीसदी, एलएंडटी 2.46 फीसदी, टाटा मोटर्स 1.90 फीसदी, अडानी पोर्ट्स 1.49 फीसदी, भेल 1.15 फीसदी, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा 1.12 फीसदी और ल्यूपिन 1.02 फीसदी टूटकर बंद हुआ।

Latest Business News